गगरेट (ऊना)। प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में जिस मेडिकल स्टोर के नाम से दिल्ली से कंसाइनमेंट आई, बुधवार को पुलिस की मौजूदगी म...
गगरेट (ऊना)। प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में जिस मेडिकल स्टोर के नाम से दिल्ली से कंसाइनमेंट आई, बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में ड्रग इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने उस मेडिकल स्टोर की गहनता से जांच की। हालांकि मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं तो नहीं मिली, लेकिन कुछ ऐसी दवाएं जरूर बरामद हुई जिनके बिल ही नहीं मिले। ऐसे में अब मेडिकल स्टोर के संचालक के विरुद्ध ड्रग इंस्पेक्टर भी ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज करने जा रहे हैं। उधर, प्रतिबंधित दवा तस्करी मामले में गठित एसआईयू ने बुधवार को गगरेट के एक सुनार की दुकान में भी दबिश देकर लंबी पूछताछ की। पुलिस को शक है कि इस मामले के आरोपी वीरेंद्र बिंदु ने गिरफ्तारी से पहले यहां अपने स्वर्ण आभूषण छुपाए हैं।ड्रग इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने माना कि मेडिकल स्टोर से कुछ बिना बिल के दवाएं मिली हैं। इस पर स्टोर संचालक के विरुद्ध ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। वहीं डीएसपी डॉ. वसुधा सूद का कहना है कि प्रतिबंधित दवा तस्करी के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सुनार से की गई पूछताछ उसी का हिस्सा है।
No comments