कुत्ते के काटने से बेटे की मौत को लेकर न्याय की मांग करते हुए स्वामी पुर बाग के ...
कुत्ते के काटने से बेटे की मौत को लेकर न्याय की मांग करते हुए स्वामी पुर बाग के पीड़ित परिवार !
नंगल। पालतू पिटबुल नस्ल के कुत्ते के काटने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। घटना बीते माह 19 अगस्त की है और बच्चे की मौत 11 सितंबर को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान हुई है। मामले में गांव विभोर साहिब के पूर्व सरंपच रणजीत सिंह ने मीडिया के समक्ष पीड़ित परिवार की बात रखते हुए प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग की है। परिजनों ने बताया कि जिला रूपनगर के ही गांव स्वामीपुर की कांता का 13 वर्ष का बेटा दिनेश साथ लगते हिमाचल के जिला बिलासपुर के तहत पड़ते गांव नैहलां के सरकारी स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर रहा था। 19 अगस्त को जब वह वापस अपने घर आ रहा था, तो गांव हंडोला के निकट एक कुत्ते ने उसकी गर्दन को झपट लिया। जख्मी हालत में दिनेश जब घर पहुंचा तो परिजन उसे सरकारी अस्पताल ऊना ले गए। यहां उसे प्राथमिक उपचार देने के उपरांत पीजीआई रेफर कर दिया। उपचार के दौरान ही 11 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन आरती, अन्नु देवी, मृतक बच्चे की नानी शीला व मृतक की माता कांता देवी ने बताया कि पालतू कुत्ते के मालिकों ने बच्चे का हाल भी पूछना भी मुनासिब नहीं समझा। बता दें कि मृतक दिनेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी माता और एक भाई के साथ अपनी नानी के घर ही रहता था। गरीब परिवार होने के चलते मामले को लेकर पुलिस के पास भी शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए। अब उन्होंने मामले में न्याय की मांग की है।
No comments