Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: नंगल में टेस्टिंग के लिए खोला फ्लाईओवर, हिमाचल से चंडीगढ़ आने जाने वालों को होगा बड़ा फायदा

नंगल :  नंगल में काफी समय से बन रहा फ्लाई ओवर को टेस्टिंग के लिए खोल दिया गया है। इससे चंडीगढ़ से हिमाचल और हिमाचल से चंडीगढ़ की...

नंगल : नंगल में काफी समय से बन रहा फ्लाई ओवर को टेस्टिंग के लिए खोल दिया गया है। इससे चंडीगढ़ से हिमाचल और हिमाचल से चंडीगढ़ की ओर आने जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत मिलेगी। नंगल के पीएनएफसी कालोनी से लेकर शिवालिक एवेन्यू चौक तक बने फ्लाई ओवर को मंगलवार को टेस्टिंग के लिए आम जनता के लिए खोल दिया गया। हालांकि नंगल वाले फ्लाई ओवर को भी 20 सितंबर तक चलाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी भी उस फ्लाई ओवर का कुछ निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण उसकी एक साइड चलाने के लिए कोई नई तारीख सामने आएगी। फिलहाल इस फ्लाई ओवर के चलने से भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चलने के कारण हिमाचल की तरफ जाने और हिमाचल से नंगल आने वाले पूरी टै्रफिक को वाया नया नंगल हो कर भेजा जा रहा था। यहां कि सड़कें इस भारी आवाजाही के कारण पूरी बदहाल हो चुकी है। इस फ्लाई ओवर के शुरू होने से वाहन चालकों को गहरे गड्ढों से छुटकारा मिलेगा तो वहीं एक रेल क्रॉसिंग फाटक पर रुकने से निजात मिलेगी। बता दें कि रोजाना हजारों वाहन इस रास्ते से से चंडीगढ़ व धर्मशाला का रुख करते हैं। ऐसे में फ्लाई ओवर शुरू होने से वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी।

No comments