Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Una News: ट्रैक पर मलबा आने से नंगल में रुकी साबरमती ट्रेन

ऊना (अंकुश शर्मा ):  गगरेट और अंब क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन खासा प्रभावित किया। बारिश से इन क्षेत्रों में रेल यातायात...


ऊना (अंकुश शर्मा ): गगरेट और अंब क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन खासा प्रभावित किया। बारिश से इन क्षेत्रों में रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। गुजरात से चलकर ऊना, अंब और दौलतपुर चौक तक आवागमन करने वाली साबरमती एक्सप्रेस नंगल और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के बीच रद्द रही। अंब-अंदौरा और दौलतपुर चौक रेलवे ट्रैक पर बारिश के चलते मलबा आ पहुंचा। इस पर साबरमती एक्सप्रेस के पहिये नंगल रेलवे स्टेशन पर ही रोकने पड़े। इससे ऊना, अंब-अंदौरा सहित दौलतपुर चौक तक आने वाले यात्रियों को अधूरे सफर की समस्या का सामना करना पड़ा। मंगलवार को इस यात्रा से यात्रियों को महरूम रहना पड़ा। रेलवे स्टेशन ऊना के अधीक्षक रोदाश सिंह ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस नंगल स्टेशन तक ही आई। बाकी ट्रेनें समय पर आईं और गईं हैं।

No comments