ABD NEWS- पी वी सिंधु आज लीनिंग सुपर स्टोर के उद्धघाटन समारोह में जालंधर पहुंचीं। जहां पी वी सिंधु को देखने के लिए जालंधर के कई अकादमी के ...
ABD NEWS- पी वी सिंधु आज लीनिंग सुपर स्टोर के उद्धघाटन समारोह में जालंधर पहुंचीं। जहां पी वी सिंधु को देखने के लिए जालंधर के कई अकादमी के बच्चे भी आए।
बता दे इस दौरान मेम्बर पार्लिमेंट सुशील कुमार रिंकू भी विशेष तौर पर पहुंचे। इस दौरान लीनिंग सुपर स्टोर के मालिक सुमित शर्मा की और से पी वी सिंधु का फूलों का गुलदस्तां देकर स्वागत किया गया।
ओपनिंग समारोह में शहर की कई जानीमानी हस्तिओं ने भी शिरकत की। जिनकी तरफ से भी पी वी सिंधु का स्वागत किया गया। पी वी सिंधु ने इसी बीच बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला, बच्चों को टीशर्टस और बच्चों के साथ तस्वीरें भी खिचवाई।
पी वी सिंधु ने कहा की वह जालंधर आज पहली बार आई हैं जब भी मैं किसी टूर्नामेंट में जाती थी तो वहां पर जालंधर के बच्चे भी आते थे। जिनमें बहुत टैलेंट है। पी वी सिंधु ने कहा की बैडमिंटन मेरे लिए पैशन है हार जीत तो चलता रहता है पर कई बार लास्ट मूमेंट में भी कई बार जीत हासिल हो जाती है हमें सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना चाहिए।
बच्चों को बैडमिंटन के प्रति जागरूक करते हुए पी वी सिंधु ने कहा की सही कोच और कड़ी मेहनत से ही जीत हासिल की जा सकती है इस लिए मेहनत करते रहना चाहिए।
International badminton player PV Sindhu reached Jalandhar, said this to the children
No comments