ABD NEWS- पंजाब के जालंधर से बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है।बता दे बस्ती पीरदाद रोड पर आज रात हथियारबंद लुटेरों ने दवा विक्रेता पर जानल...
ABD NEWS- पंजाब के जालंधर से बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है।बता दे बस्ती पीरदाद रोड पर आज रात हथियारबंद लुटेरों ने दवा विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले के बाद लुटेरों ने नकदी लूट ली और फरार हो गए। वारदात में दवा विक्रेता विक्की बुरी तरह घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक आज रात लगभग 9.15 बजे बस्ती पीरदाद रोड पर नहर पुली के निकट स्थित जी.एस. मैडीकोज़ पर यह वारदात हुई।
बताया जा रहा है कि दवा विक्रेता विक्की दुकान बंद कर रहा था कि अचानक हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
बताया जा रहा है लूटी गई रकम एक लाख के करीब है।घायल दवा विक्रेता को अस्पताल ले जाया गया है।
वारदात की जानकारी देते हुए दवा विक्रेता विक्की ने बताया कि वे दुकान बंद कर रहा था कि अचानक दो मोटर साईकल पर सवार चार लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने मुंह बांधे हुए थे।
विक्की के मुताबिक उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर 1 लाख रूपए की नकदी लूट ले गए।
इसी बीच पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे दवा विक्रेता की दुकान के साथ लगती दूध की डेयरी में लगे सीसीटीवी में कैद हुए है।
फुटेज के मुताबिक लुटेरे ने लाल रंग की पगड़ी बांधी थी और मुंह पर रूमाल बांधे हुए हैं।
Armed robbers attack medical store owner and decamp with lakhs of rupees
No comments