Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

श्री सिद्ध बाबा सोडल मेला-भक्तों की लगी लंबी कतारें, निकाय मंत्री भी हुए नतमस्तक

 ABD NEWS- जालंधर: शहर में आज श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला चल रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे हैं। बाबा के...

 ABD NEWS- जालंधर: शहर में आज श्री सिद्ध बाबा सोढल जी का मेला चल रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में पहुंचे हैं। बाबा के मेले की शुरुआत हवन के साथ की गई। जिसके बाद जालंधर सेंटर के विधायक रमन अरोड़ा ने भजन गाकर बाबा का दरबार सजाया। 


मेले की सुरक्षा को देखते हुए इस बार 1200 के करीब पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई और सामाजिक घटना ना हो पाए। इसके साथ ही मेले में जो लंगर लगाया गया है। वहां पर प्लास्टिक की मनाही की गई है।ताकि जालंधर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए। 

मेले में 3:00 बजे तक हजारों भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। इस मौके पर  श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए हर जगह अलग-अलग तरह के लंगर लगाया गया है।

इसके साथ ही आपको बता दें कि मेले के दिन 2:00 बजे तक करीब 23 बच्चे गुम हो गए थे। जिन्हें पुलिस व् मेले में आए लोगों की मदद से अपने माता-पिता तक पहुंचाया गया।


मेले में लोकल बॉडी मिनिस्टर बलकार सिंह भी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। मंत्री के साथ शीतल विज, विजय चोपड़ा, बब्बी चड्ढा,यशपाल ठाकुर व अन्य सेवादार मौजूद रहें।

Shree Siddh Baba Sodal Mela - long queues of devotees, body minister also bowed down

No comments