धर्मशाला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) धर्मशाला इकाई ने स्थायी परिसर न होने और कुछ अन्य मांगों ...
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी भी सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली रहती है। जो विद्यार्थी और शोधार्थी हैं, वे सुचारु रूप से अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने लाइब्रेरी को खोलने का समय सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक करने की मांग की। उन्होंने छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की भी मांग उठाई। इसके अलावा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी का दायरा घटाने को लेकर भी रोष प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस भूख हड़ताल में केंद्रीय विश्वविद्यालय के मनु राठौर, रितिक पटियाल, अरविंद सिंह, निशांत कुमार, रोहित कुमार, हितांशु, रोमित ठाकुर, हीना वर्मा, रेशमा और गोपाल 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
No comments