Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लुधियाना में बदमाशों ने ज्वैलर को बंधक बना कर लूटा, दुकानदार हुआ खून से लथपथ

 ABD NEWS- पंजाब के लुधियाना में लूट के मामले लागातार सामने आ रहे है। बता दे यहां एक ज्वैलर को बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपए की नकदी और गहने ल...

 ABD NEWS- पंजाब के लुधियाना में लूट के मामले लागातार सामने आ रहे है। बता दे यहां एक ज्वैलर को बंधक बनाकर बदमाश लाखों रुपए की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए।


मीडिया रिपोर्ट अनुसार घटना जमालपुर के आहलुवालिया कालोनी की बताई जा रही है। लूट के बाद बदमाशों ने दुकानदार को जख्मी कर दिया है।   

बताया जा रहा है दुकानदार अमीर चंद दुकान को लॉक लगाकर अंदर रेस्ट कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए जिन्होंने दुकान का गेट खटखटाया। अमीर चंद ने ग्राहक समझ कर लॉक खोल दिया। बदमाशों ने दुकान में घुस अंदर से लॉक लगा लिया। करीब 8 मिनट में वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए।

नजदीकी दुकानदार ने बताया कि बाइक सवार बदमाश दुकान से सोना व नकदी लूट कर ले गए है। अमीर चंद उनके जाने के बाद खून से लथपथ हालत में आए। उन्होंने शोर मचाया तब जाकर दुकानदारों को पता चला कि उनसे लूट हो गई है। 

बता दे हमलावरों ने अमीर चंद पर तेजधार हथियारों से वार किए है। घायल हालत में अमीर चंद को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

In Ludhiana, miscreants took a jeweler hostage and looted it, leaving the shopkeeper drenched in blood.

No comments