Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएचओ मांग रहा था रिश्वत, विजिलेंस ने जाल बिछा कर रेंज हाथों किया काबू

 ABD NEWS- मोगा में आज विजिलेंस ने एसएचओ को रिश्वत लेते काबू किया। जानकारी अनुसार धर्मकोट थाने के एसएचओ गुरविंदर सिंह भुल्लर को पंजाब विजिले...

 ABD NEWS- मोगा में आज विजिलेंस ने एसएचओ को रिश्वत लेते काबू किया। जानकारी अनुसार धर्मकोट थाने के एसएचओ गुरविंदर सिंह भुल्लर को पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने र 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।



बता दे फिरोजपुर रेंज की टीम को शिकायत मिली थी कि एसएचओ ने एक चोरी की ट्रॉली के मामले में एक लाख रुपए रिश्वत मांगी है, जो 80 हजार रुपए में बात फाईनल हुई। 

शिकायतकर्ता सुखविंदर ने बताया कि उसने पहली बार 50 हजार रुपए दिए थे। फिर 20 हजार रुपए और दिए और जब वो दस हजार रुपए देने गया तो उस वक्त उसे गुस्सा आया और उसने विजिलेंस को सारी बात सुनाई।

इसके बाद टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी SHO के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

SHO was demanding bribe, Vigilance laid a trap and caught him from range

No comments