2 नवंबर। डी.पी.रावत। अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़। ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अंतर्गत आनी कस्बे के राजा रघुबीर सिंह स्टेड...
2 नवंबर।
डी.पी.रावत।
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र के अंतर्गत आनी कस्बे के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में 17वें सिराज उत्सव एवम लवी मेला आनी के शुभारम्भ समारोह में मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत। मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा की अगुआई में सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे आनी विधान सभा क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। साथ ही साथ स्थानीय युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में स्वरोजगार दिलाने की बात कही।
आनी में प्रस्तावित निर्माणधीन नेचर पार्क के कार्य को तुरन्त शुरू करने के लिए डीएफओ आनी को मंच से आदेश दिए। इसके अलावा उन्होंने आनी व निरमण्ड की जनता को विश्वास दिलाया कि वे क्षेत्र के सभी विकास कार्यों में सहयोग करेंगे।
मेला कमेटी के अध्यक्ष और
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने मुख्य अतिथि के समक्ष क्षेत्र की कुछ मांगे रखी जिसमें नगर पंचायत आनी को पुन:नोटिफाई करवाना,
राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में पुराने भवन का जीर्णोधार करना आदि। मुख्य अतिथि ने उन्हें पूरा करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर उनके साथ ज़िला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सेस राम आज़ाद व उपाध्यक्ष धनी राम ठाकुर,ज़िला परिषद् कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमारऔर मुख्य अतिथि की पत्नी इंद्रा ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के उपाध्यक्ष बंसीलाल,महा सचिव सतपाल ठाकुर, उप मण्डल दण्डाधिकारी नरेश वर्मा(हि. प्र.से.),उप मण्डल अधिकारी(पुलिस)चंद्र शेखर कायत( हि.पु.से.),खण्ड विकास अधिकारी अमनजीत (हि. प्र.से.), एक्स.ई.एन. विजय ठाकुर राज्य बिजली बोर्ड मण्डल आनी,
जल शक्ति विभाग एक्स.ई.एन. मण्डल आनी,एक्स.ई.एन. पीडब्ल्यूडी मण्डल निरमण्ड,नगर पंचायत निरमण्ड के जन प्रतिनिधियों में अध्यक्षा ममता,वार्ड मैंबर देव राज शर्मा,आदि उपस्थित रहे।
No comments