Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

स्वच्छ भारत अभियान की शिमला के सैंज में निकली हवा...

  27 अक्तूबर। डी. पी. रावत अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़। ज़िला शिमला के उपमण्डल कुमारसैन के अधीन सैंज गांव में स्वच्छ भारत अभियान की शिमला के सै...

 

27 अक्तूबर।

डी. पी. रावत

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़।

ज़िला शिमला के उपमण्डल कुमारसैन के अधीन सैंज गांव में स्वच्छ भारत अभियान की शिमला के सैंज में निकली हवा। जी हां, राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 305 पर जहां विकास पुरुष छः बार रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रथम प्रथम प्रतिमा लगाई गई है ;वहां पर्यटन विभाग द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय शो पीस बना है। जो कि काफ़ी लंबे अरसे से बन्द है।जिसका रख रखाव करने वाला कोई नहीं है। इसके दरवाज़े पर ताला लटका है। इसके भवन भी दयनीय अवस्था में है। लगता है कि इस में सामग्री का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

इतना ही नहीं,इस शौचालय के आसपास गन्दगी,कूड़ा करकट बिखरा पड़ा हुआ है।

कबीले गौर है कि यहां हररोज शिमला,रामपुर,किनौर,आनी, कुल्लू,करसोग,सुन्नी, तत्तापानी, मण्डी से आने जाने वाले यात्रियों का असुविधा का सामना करना पड़ता है। 

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान असफल होता हुआ प्रतीत होता है। इस अभियान के अंतर्गत ऊपर हर साल लाखों करोड़ों रूपये खर्च होते हैं ।

No comments