Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जेल वॉर्डर के 91 पदों पर भर्ती शुरू, 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

पुरुषों के 77 और महिलाओं के 14 सीटों पर होगी नियुक्ति कॉल लेटर नहीं किए जाएंगे जारी

पुरुषों के 77 और महिलाओं के 14 सीटों पर होगी नियुक्ति कॉल लेटर नहीं किए जाएंगे जारी

प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में अनुबंध आधार पर वार्डर पुरुष और वार्डर महिला के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जेल वार्डर के पदों के लिए केवल ऐसे उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे जो हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं और प्रदेश के वास्तविक निवासी हैं। प्रदेश में जेल वॉर्डर के 91 पदों पर अनुबंध आधार भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्डर पुरुषों के 77 और वार्डर महिला के 14 पदों पर भर्ती की जाएगी। वार्डर पुरुषों के 77 पदों में जरनल के 24, होमगार्ड जरनल के 11, जरनल वार्ड ऑफ फ्रीडम फाइटर के दो, ईडब्लयू के सात, एससी यूआर के नौ, एससपी बीपीएल, आईआरडी के चार, एससी होमगार्ड के तीन, एसटी के दो, एसटी होमगार्ड का एक, ओबीसी यूआर के नौ, ओबीसी बीपीएल, आईआरडी के दो, ओबीसी होमगार्ड के तीन पद भरे जाएंगे। वहीं, महिलाओं के 14 पदों में जरनल यूआर के छह, जरनल वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन का एक, जरनल ईडब्लयूएस का एक, एएससी यूआर के दो, एससी बीपीएल, आईआरडीपी का एक, एसटी यूआर का एक, ओबीसी यूआर का एक, ओबीसी बीपीएल, आईआरडीपी का एक पद भरा जाएगा।

 जेल वार्डर की भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग की वेबसाइट Uhttp://hpprisons.nic.in पर वैकेंसी/ रिक्रूटमेंट लिंक के माध्यम से 23 नवंबर से 22 दिसंबर 2023 को रात 11:59 बजे तक कर आवेदन सकते हैं। वेब लिंक 23 नवंबर 2023 से सक्रिय हो जाएगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन भर्ती सॉफ्टवेयर मॉड्यूल के प्रोफाइल में अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी



No comments