Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल प्रदेश जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को 300 चादरें बांटी और प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : जिला प्रशासन के साथ शुक्रवार को आग लगने से राख हुए पटहिला गांव में पहुंच कर एपीएमसी कुल...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / हिमाचल प्रदेश : जिला प्रशासन के साथ शुक्रवार को आग लगने से राख हुए पटहिला गांव में पहुंच कर एपीएमसी कुल्लू एवमं लाहुल स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां द्वारा ग्रामीणों को 300 चादरें बांटी और प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनी। पार्वती परियोजना चरण तीन की ओर से प्रायोजित चादरों को पाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। 14 दिसम्बर को सैंज घाटी के पटहिला गांव में आग लगने से नौ परिवार के घर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे और 6 घरों का आंशिक रूप से नुकसान हुआ था। राम सिंह मियां ने शुक्रवार को गांव का फिर दौरा कर प्रभावितों की समस्या सुनी और 300 चादरें वितरित की। 



उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को टीडी की लकड़ियां देने, गांव की सड़क को दरुसत करने और गांव के स्कूल के भवन की मुरम्मत करने के लिए धन जारी करने का आश्वसन दिया है। मियां ने गांव के समुदायक भवन के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। इसे अलावा डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने देहुरी स्कूल के भवन के लिए प्राकलन अनुसार बजट देने का भरोसा दिया है। 




इस मौके पर उनके साथ डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग, एनएचपीसी के महाप्रबन्धक प्रकाश चंद, बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष तेजा ठाकुर, जिला परिषद कुल्लू की पूर्व अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, ब्लॉक कोंग्रस महासचिव चमन राणा, शिकायत निवारण समिती बंजार विधान सभा महेंद्र सिंह पालसरा नायब तहसीलदार सैंज हीरा लाल नलवा, बंजार कांग्रेस के उपाध्याक्ष राम कृष्ण चौहान, पंचायत की प्रधान इंद्रा देवी, मोहर सिंह, मोहन लाल और पंचायत के वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

 

No comments