Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

UNA NEWS:चिंतपूर्णी, जिला ऊना हि. प्र.11.07 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा):पुलिस थाना चिंतपूर्णी के मुलाजमान दौराने गश्त, सुराग बरारी आबकारी, मादक द्रव्य पदार्थ, दड़ा सट्टा अवैध ...

ABD NEWS UNA(अंकुश शर्मा):पुलिस थाना चिंतपूर्णी के मुलाजमान दौराने गश्त, सुराग बरारी आबकारी, मादक द्रव्य पदार्थ, दड़ा सट्टा अवैध खनन व वन सम्पदा इत्यादि के मुकाम थनिकपुरा, मुक्तसर धर्मशाला के पास मौजूद थे;
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर व्यक्ति को  रोका गया वे व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया 
पुलिस को व्यक्ति के ऊपर शक हुआ तो शक की बिनह पर व्यक्ति की तलाशी लेने पर उस व्यक्ति के पास से 11.07 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया I इस सन्दर्भ में आरोपी संतोष कुमार पुत्र स्व0 श्री रवि दत्त, निवासी गाँव तरकेड़ी, तहसील नादौन, जिला हमीरपुर के विरुद्ध धारा 21,मादक द्रव्य अधिनियम, थाना चिंतपूर्णी, मे कार्यवाही जारी है !

No comments