अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि पंजाब के जिला जालंधर के आदमपुर पुर के गांव डरोली खुर्द में एक ही परिव...
बताया जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर पारिवार के सदस्यों द्वारा आत्म हत्या की गई है। आत्महत्या करने वालो में मनमोहन सिंह, उसकी पत्नी सरबजीत कौर, उसकी दो बेटियां ज्योति और गोपी, ज्योति की बेटी अमन शामिल हैं।
इस मौके जानकारी देते हुए मृतक मनमोहन सिंह के दामाद सरबजीत सिंह निवासी फुगलाना ने बताया कि वह अपने परिवार को कितनी देर से फोन कर रहा था,परंतु कोई फोन नहीं उठा रहा था। उस के बाद जब उसने गांव डरोली खुर्द में आकर देखा तो मनमोहन और सरबजीत कौर के शव पंखे से लटक रहे थे और बाकी तीन मृतकों की लाशें बेड पर पड़ी थीं। वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। वही पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला है।
No comments