Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आश्रय प्रवाह के स्कूली बच्चों ने जिला मुख्यालय के विभिन्न कार्यालयों में दी नव वर्ष की शुभकामनाए

अखण्ड भारत दर्पण(ABD NEWS)ऊना: ऊना   1 जनवरी - देहलां स्थित आश्रय प्रवाह के स्कूली बच्चों ने सोमवार को जिला मुख्यालय...




अखण्ड भारत दर्पण(ABD NEWS)ऊना: ऊना 1 जनवरी - देहलां स्थित आश्रय प्रवाह के स्कूली बच्चों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाकर नव वर्ष की बधाई दी और सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय होने की कामना भी की। वर्तमान में आश्रय प्रवाह स्कूल में 80 बच्चें शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें 54 लड़के व 26 लड़कियां शामिल हैं।
इस दौरान आश्रय स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य केपी सूद, राज रानी, सहित स्कूली बच्चों में प्रदीप कौर, स्कूली बच्चों में नवसीरत, हरमनदीप, भाग्या, नवनीत कोर, मेहक, साहिल, प्रिंस, सिमरन, समरिद्धि, कार्तिक, चेतन, सतविंदर व यशपाल उपस्थित रहे।

No comments