Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

होशियारपुर में बसपा नेता संदीप कुमार छीना की हत्या करने वाले आरोपी और पुलिस में हुई मुठभेड़,

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/होशियारपुर : जानकारी प्राप्त हुई है कि होशियारपुर थाना हरियाणा की पुलिस और बसपा नेता संदीप कुमार छीना (45)...

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/होशियारपुर : जानकारी प्राप्त हुई है कि होशियारपुर थाना हरियाणा की पुलिस और बसपा नेता संदीप कुमार छीना (45) गांव ढडियाना कलां के सरपंच की हत्या करने वाले आरोपी अनूप कुमार उर्फ विक्की के साथ आज सुबह मुठभेड़ हो गई। इसमें आरोपी अनूप कुमार उर्फ विक्की के दोनों पैरों में गोली लगी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अनूप कुमार उर्फ विक्की को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया।

बता दें कि बसपा नेता और सरपंच संदीप कुमार छीना की 4 जनवरी की सुबह उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अड्डा दुसड़का में अपनी टाइल्स की दुकान खोलने जा रहा था। जब सुबह करीब दस बजे वह दुकान खोलने लगे तो मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए, जिनमें अनुप कुमार उर्फ विक्की पुत्र अश्वनी और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल थे। जहां पर अनुप कुमार उर्फ विक्की ने पिस्तौल से संदीप कुमार पर गोली चला दी, जो उसके भाई के सीने के दाहिनी ओर लगी, मौका देखकर उक्त आरोपी ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल से कुल 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें बसपा नेता और सरपंच संदीप कुमार की मौत हो गई थी। इस मामले मैं पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।






 

No comments