Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

हिमाचल प्रदेश,नीरथ के मंदिर सराय में लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की बैठक का किया आयोजन।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की बैठक नीरथ ...


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट की बैठक नीरथ के मंदिर सराय में हुई। बैठक मे प्रोजेक्ट प्रभावित पंचायतों के लोगों की मांगों व समस्याओं पर चर्चा कीगई। बैठक को किसान सभा के राज्य सचिव राकेश सिंघा, डॉ ओंकार शाद, जिला सचिव पूरण ठाकुर, प्रेम चौहान, देवक़ीनन्द, हरदयाल कपूर, राजा राम, पंचायत प्रधान देलठ पंचायत के पूर्व प्रधान कृष्णा राणा, रुचिका राठौर, हिमना जोशी, काकु कश्यप, निशा बघेट, पदम, ओम प्रकाश, श्याम दत्त ने संबोधित किया। बैठक मे उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के निर्माण के समय सरकार, प्रशाशन व SJVNL ने जो प्रभावित पंचायतों की जनता से जो वादा किया था वो अभी तक पूरे नही किये हैं, जिसके चलते आज भी लोगों को प्रदूषण का पैसा नही मिला है, रोजगार नही दिया जारहा है, दरारों का मुआवजा नही मिला है, लाडा का पैसा खर्च नही किया जा रहा।


उन्होंने कहा कि किसान सभा प्रदेश सरकार, प्रशाशन व SJVNL से मांग करती है कि सभी पंचायतों को प्रदूषण से हुए नुकसान का मुआवजा दिया जाय, मकानों मैं आई दरारों का मुआवजा दिया जाए, पीने व सिंचाई के लिये प्रभावित पंचायतों में व्यवस्था की जाए, नौजवनों को रोजगार दिया जाए, लाडा का पैसा खर्च किया जाये, जमींन का मुआवजा सबको बराबर दिया जाए। बैठक में तय किया गया कि 2 फरवरी को बिथल मे प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिये गांव गांव में मीटिंग कर लोगों को संगठित किया जाएगा। इस बैठक मे शिक्षा, जोगिंदर, दौलत राम, किशन, कमलेश, लोभी, करिश्मा, रक्षा देवी, रूमी देवी, मीना देवी, हरीश, रिम्पी देवी, रीमा देवी, जय चंद, जन्मेष, जुलमा देवी, कृष्ण, चमन, प्रोमिला, संदीप, प्रदीप, राज पाल, महेंद्र, कैलाश, रविंदर आदि शामिल थे।






 

No comments