Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ABD NEWS:सुक्खू की सरकार से हिमाचल के पेंशनर्स हो रहे हताश: हरमेश राणा।

  टाहलीवाल(ऊना):हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला ऊना के अध्यक्ष व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति ...

 टाहलीवाल(ऊना):हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला ऊना के अध्यक्ष व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा  कि प्रदेश के पेंशनर्स को वर्तमान सरकार से बहुत आशाएं थी, परंतु सरकार के 13 महीने बीत जाने पर भी सभी पेंशनर्स  ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रथम जानकारी, 2016 से देय छ्ठे वेतन आयोग के बकाया/एरियर्स आठ वर्ष बीत जाने पर भी अभी तक नहीं मिल पाए हैं।जुलाई,2022 से देय 12 प्रतिशत महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जनवरी,2024 से चौथी किस्त भी देय हो जाएगी। जनवरी 2016 से जनवरी 2022 तक   सेवा निवृत पेंशनर्स को संशोधित पेंशन लाभों जैसे लीव एल कैशमेंट, कमांटेशन और ग्रेच्युटी आदि की अदायगी अभी तक नहीं हो पाई है। तथा ऊपर से 16 जनवरी 2024 के वित्त विभाग तुगलकी फरमान द्वारा प्रदेश के सभी कोषाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया कि इन देय लाभों को न दिया जाए। इससे पेंशनर्स में भारी रोष व्यक्त हो गया है। निलम्बित मैडिकल बिलों की अदायगी भी नहीं हो पा रही है। उम्र के इस पड़ाव पर, वरिष्ठ,पेंशनर्स जो विभिन्न भयानक बीमारियों से ग्रस्त हैं,उन पर भी सरकार संवेदनशील नहीं लग रही है। प्रदेश में सैंकड़ों पेंशनर्स अपने वित्तीय लाभों का इंतजार करते करते प्रभु को प्यारे हो गए हैं, और बहुत सारे होने की कगार पर बैठे हैं।
ऐसे में पेंशनर्स को मुख्य्मंत्री द्वारा 25 जनवरी,2024 पूर्ण राजस्व दिवस पर अपने वित्तीय लाभों के बारे में अवगत कराने की आशा दी गई, परंतु अफ़सोस कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पेंशनर्स को पूर्णतया निराश होना पड़ा।
हिमाचल सरकार का हर पेंशनर्स इस वक्त बिल्कुल हताश, निराश, बेचैन हो गया है। लंबे समय से बड़ रहे इस क्रोध का ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है। यदि सरकार ने हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी तो प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा पेंशनर्स एक जबरदस्त आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।जिसकी पूर्ण जिमेदारी सरकार की होगी। सरकार से आग्रह है कि अपने अधिकारियों की रक्षा के लिए पेंशनर्स संघर्ष का बिगुल बनाने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं। अत: समय रहते ही हमारी मांगों का समाधान कर लिया जाए तो बेहतर होगा और सरकार की छवि भी बनी  रहेगी।  इस मौके पर  ज़िला महामंत्री डी. डी. वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष गुरबचन  भट्टी, उपप्रधान मंगल राम, कृष्ण चन्द सैनी,सलाहकार कुलदीप सैनी , डी. सी. चौधरी, सुभाष शर्मा सिटी यूनिट, ऊना के अध्यक्ष मेहर चंदेल, ऊना ब्लॉक अध्यक्ष मोहिंदर शर्मा, सचिन केपी सूद, बंगाणा के अशोक ठाकुर, सचिव शिव कुमार कश्यप तथा बलदेव व अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

No comments