टाहलीवाल(ऊना):हिमाचल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ज़िला ऊना के अध्यक्ष व पूर्व उपशिक्षा निदेशक हरमेश राणा ने एक प्रैस विज्ञप्ति ...
ऐसे में पेंशनर्स को मुख्य्मंत्री द्वारा 25 जनवरी,2024 पूर्ण राजस्व दिवस पर अपने वित्तीय लाभों के बारे में अवगत कराने की आशा दी गई, परंतु अफ़सोस कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पेंशनर्स को पूर्णतया निराश होना पड़ा।
हिमाचल सरकार का हर पेंशनर्स इस वक्त बिल्कुल हताश, निराश, बेचैन हो गया है। लंबे समय से बड़ रहे इस क्रोध का ज्वालामुखी कभी भी फट सकता है। यदि सरकार ने हमारी मांगे शीघ्र नहीं मानी तो प्रदेश के 2 लाख से ज्यादा पेंशनर्स एक जबरदस्त आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।जिसकी पूर्ण जिमेदारी सरकार की होगी। सरकार से आग्रह है कि अपने अधिकारियों की रक्षा के लिए पेंशनर्स संघर्ष का बिगुल बनाने के लिए बिल्कुल तैयार बैठे हैं। अत: समय रहते ही हमारी मांगों का समाधान कर लिया जाए तो बेहतर होगा और सरकार की छवि भी बनी रहेगी। इस मौके पर ज़िला महामंत्री डी. डी. वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष गुरबचन भट्टी, उपप्रधान मंगल राम, कृष्ण चन्द सैनी,सलाहकार कुलदीप सैनी , डी. सी. चौधरी, सुभाष शर्मा सिटी यूनिट, ऊना के अध्यक्ष मेहर चंदेल, ऊना ब्लॉक अध्यक्ष मोहिंदर शर्मा, सचिन केपी सूद, बंगाणा के अशोक ठाकुर, सचिव शिव कुमार कश्यप तथा बलदेव व अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
No comments