Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बालोतरा इनरव्हील क्लब ने वर्चुअल बैठक में किया वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत

बालोतरा (राजस्थान स्टेट ब्यूरो असरफ मारोठी)  बालोतरा इनरव्हील क्लब ने डिजिटल वर्चुअल बैठक का किया आयोजन, मंगलवार को स्थानीय निजी कार्यालय मे...

बालोतरा (राजस्थान स्टेट ब्यूरो असरफ मारोठी) बालोतरा इनरव्हील क्लब ने डिजिटल वर्चुअल बैठक का किया आयोजन, मंगलवार को स्थानीय निजी कार्यालय में आयोजित बैठक में क्लब अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने बताया कि डिस्ट्रिक 305 की चेयरमैन निशा खानपुर व डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी बिंदु गुप्ता ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब में कार्यों का लेखा जोखा जानने को लेकर बालोतरा का दौरा किया इस दौरान आयोजित डिजिटल वर्चुअल मीटिंग में उन्होंने डिजिटल वूमन बनाने पर जोर देते हुए इस वर्ष क्लब का लेखा जोखा लेने हेतु जूम मीटिंग के आयोजन अवसर पर क्लब की सभी सदस्याओं ने बड़े उत्साह से लिया भाग।
बैठक का शुभारंभ इनरव्हील प्रार्थना से की गई तत्पश्चात अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन तथा डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी का किया स्वागत, क्लब सचिव पवित्रा डागा ने जुलाई 2023 से जनवरी 2024 तक जो भी कार्य हुआ उसका संक्षेप में ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन क्लब एडिटर कल्पना माथुर द्वारा किया गया। चेयरमैन निशा खंडपुर ने क्लब द्वारा किये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनरव्हील क्लब बालोतरा समाज के विभिन्न तबकों की सहायता में काफी तत्पर है। निशा खंडपुर ने बैठक में अपना पूरा मार्गदर्शन दिया, इस दौरान डिस्ट्रिक्ट सेक्रेट्री बिंदु गुप्ता ने विभिन्न क्लबों द्वारा किये कार्यों की दी जानकारी, चार्टेड प्रेसिडेंट रजनी शिवनानी ने सभी क्लब सदस्य को प्रांतीय अध्यक्षा निशा खंडपुर का दिया परिचय ।
इस अवसर पर क्लब सदस्या अनीता सालेचा, सीमा गर्ग एवं क्लब की अन्य सदस्याओं के सहयोग से तीन प्रोजेक्ट जिसमें आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को सिलाई मशीन , विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में पांच हजार की  अनुदान राशि भेंट करने सहित दो जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित करने की जानकारी प्रदान की गई,  क्लब आईएसओ उमा मुंदड़ा ने बैठक में सभी आगुंतकों का आभार प्रकट कर राष्ट्रगान से मीटिंग का समापन किया गया बैठक में रजनी शिवनानी, राजकुमारी खत्री, सुमित्रा खत्री, कविता बाफना आदि ने वर्चुअल मीटिंग में लिया हिस्सा ।

No comments