अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : चित्तरंजन के एरिय फोर स्थित चिरेका परमानेंट श्रमिक यूनियन के मंच से यूनियन के अध्यक्ष समीर ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पश्चिम बंगाल : चित्तरंजन के एरिय फोर स्थित चिरेका परमानेंट श्रमिक यूनियन के मंच से यूनियन के अध्यक्ष समीर मल्लिक ने अपने सहकर्मियों को संबोधित किया। शुक्रवार को भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करने के बाद समीर ने अपने सहकर्मियों को संबोधित करते हुए यह विश्वास जताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी एक बार फिर आसनसोल का लोकसभा सीट पर भाजपा का कमल खिलेगा। इस सीट पर बेईमानों की जीत यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।
उन्होंने पूर्व सांसद बाबूल सुप्रियो का नाम लिये बगैर कहा कि जिस तरह 2014 में हमारे पीएम के एक निवेदन पर कि मुझे बाबूल चाहिए, यहां के मतदाताओं ने उनकी झोली में बाबूल को डाल दिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही खेला आसनसोल लोकसभा सीट पर होगा। यह और बात है कि हमारे पूर्व सांसद को यहां काम करने नहीं दिया गया। किस-किस तरह की बाधाएं पैदा की गई उनके कामों में, यहां के मतदाताओं ने अपनी आंखों से देखा है। जिसे वो अब तलक भूली नहीं है। इसी मंच से भाजपा ओबीसी के जिला अध्यक्ष कुस कुमार सोनार ने एकजुट होकर काम करने की जरूरत पर बल दिया। यूनियन के उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद और अशोक प्रसाद ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किए।
No comments