Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड ने मोईन गांव की समस्याओं को लेकर पटेल इंजीनियरिंग कंपनी को सौंपा मांग पत्र ।

हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर ग्राम पंचायत देहरा के लोगों ने मोइन गांव की समस्याओं को लेकर मोइन स्थित पटेल इंज...

हिमाचल किसान सभा खण्ड इकाई निरमण्ड के आह्वान पर ग्राम पंचायत देहरा के लोगों ने मोइन गांव की समस्याओं को लेकर मोइन स्थित पटेल इंजीनियरिंग के क्रेशर प्लांट के बाहर प्रदर्शन किया तथा सात सूत्रीय मांग पत्र पटेल इंजीनियरिंग कंपनी को दिया।
         इस प्रदर्शन की किसान सभा राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद,जिला महासचिव देवकी नंद,किसान सभा मोइन गांव कमेटी की सचिव मनोरमा चौहान ने संबोधित किया।
     उन्होंने कहा कि मोइन मे जो क्रेशर प्लांट लगा है उस प्लांट से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। प्लांट को चलाने को कोई निर्धारित समय न होने से रात को शोर होने से बच्चों को पढ़ना मुश्किल हो जाता है। वहीं दूसरी तरफ क्रेशर प्लांट पूरी से बंद न होने से इससे जो धूल उठती है उससे भी लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा पशुओं को जो घास और पत्ते देते हैं उसमें धूल होने से पशु भी बीमार हो रहे हैं। इसके अलावा नौजवानों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
     प्रदर्शन के बाद किसान सभा ने पटेल इंजीनियरिंग कंपनी को मांग पत्र दिया। जिसमें मुख्य रूप से क्रेशर प्लांट को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलाने  ,क्रेशर प्लांट को पूरी तरह से चादर से बंद करने ,सड़क का रखरखाव व सड़क में पानी डालने ,परियोजना में स्थानीय नौजवनों को रोजगार देने ,क्रेशर प्लांट का काम जब खत्म हो जाए तो सड़क को पक्का किया जाए  तथा प्रदूषण व दरारों का मुआवजा देने की मांग की गई ।

        बैठक मे पटेल इंजीनियरिंग कंपनी के प्रबंधक वर्ग ने माना कि इन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा और सोमवार को किसान सभा के सदस्यों के साथ इन मुद्दों पर बैठक की जाएगी।
     इस प्रदर्शन में, रघुवीर सिंह,हरशैई,

सुषमा देवी,प्रदीप कुमार, कुलवंत, अंकुश, जोगिंदर, अनिकेत, लता देवी,बबली,जगदीश,जय चंद,इंदु देवी,विक्की आदि शामिल रहे ।

No comments