Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Himachal: बंजार के घियागी में निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, पांच बच्चे घायल

Accident: कुल्लू में बंजार के घियागी में बड़ी दुर्घटना, 50 मीटर खाई में जा गिरी स्कूल बस; सात बच्चे घायल कुल्लू के बंजार (Kullu School Bus A...

Accident: कुल्लू में बंजार के घियागी में बड़ी दुर्घटना, 50 मीटर खाई में जा गिरी स्कूल बस; सात बच्चे घायल
कुल्लू के बंजार (Kullu School Bus Accident) में एक स्कूल बस 50 मीटर खाई में जा गिरी। इस बस में करीब 7 बच्चे सवार थे। घायल बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बच्चों को भी मामूल चोट आई है। खबर पर अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
संवाद सहयोगी, कुल्लू। जिला कुल्लू के बंजार में निजी स्कूल बस के गिरने इसमें सवार सात बच्चे घायल हुए हैं। बस बंजार के घियागी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए बंजार अस्पताल लाया गया है।
थाना बंजार के अंतर्गत समय करीब सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर घियागी में एक निजी मिनेर्वा स्कूल बस नंबर एचपी 29बी-4108 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सात बच्चों को हल्की चोटें आई है जिनका उपचार चल रहा है। बस दुर्घटना में घायल पुष्पेंद्र ठाकुर पांचवी कक्षा उमर 9 वर्ष, दुशाला नवी कक्षा 14 वर्ष , युवल कंडवाल द्वितीय कक्षा उम्र 7 वर्ष, सानवी उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा, गायत्री उम्र 11 वर्ष छठी कक्षा है इनमें से दुशाला व कंडवाल को बंजार से कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार के घियागी में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में पांच बच्चों के घायल होने की सूचना है। बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया है। इनमें से दो घायलों को कुल्लू रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बस बंजार के एमपीएस स्कूल की थी। हादसे के दौरान बस विद्यार्थियों को लेकर स्कूल जा रही थी। एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच की जा रही ह
रिपोटर पप्पू

No comments