Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चवाई में खुला हिमाचल लोगमत फैशन हाउस, डॉ. प्रकाश ने रिब्बन कटकर किया शुभारम्भ।

13 फरवरी। डी.पी. रावत। अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़। ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अन्तर्गत चवाई गांव में हिमाचल लोगमत फैशन हाउस का स्था...

13 फरवरी।
डी.पी. रावत।
अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़।
ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अन्तर्गत चवाई गांव में हिमाचल लोगमत फैशन हाउस का स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर के प्रधानाचार्य डॉ.प्रकाश ने रिब्बन काटकर किया शुभारम्भ।
फैशन हाउस के उद्यमी संजीव आर्यन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उनका प्रयास क्षेत्र के लोगों को बाज़ार से सस्ते दामों पर उच्च गुणवत्ता युक्त समान उपलब्ध करवाने का रहेगा। शुरुआती दौर में सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की वर्दी,ट्रैक सूट,जूते,किताबें, कॉपियां स्टेशनरी आदि की बिक्री पर विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर पधारे समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने क्षेत्र के अति गरीब,लाचारऔर असहाय विद्यार्थियों की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर समाजसेवी प्रेम कुमार धूमल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

No comments