Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसवीएम चवाई में छात्र प्रेरणादायक व्याख्यान विषय पर विशेष कार्यशाला आयोजित।

13 फरवरी। डी.पी. रावत। अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़। कुल्लू ज़िला के उप मण्डल आनी के अन्तर्गत चवाई में स्थित सरस्वती विद्या मन्...


13 फरवरी।
डी.पी. रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।
कुल्लू ज़िला के उप मण्डल आनी के अन्तर्गत चवाई में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में प्रेरणादायक व्याख्यान विषय पर एक दिवसीय  विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य
डॉ. प्रकाश ने मुख्यातिथि और सभी स्रोत व्यक्तियों का टोपी मफलर पहनाकर तथा विद्यार्थियों ने बैज लगाकर स्वागत किया।
इस आयोजन में आनी क्षेत्र से संबंधित प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक,सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े विभिन्न पत्रकारों में पंजाब केसरी से शिव राज शर्मा,आनी टुडे से दीवान राजा, हिमाचल लोकमत न्यूज़ से संजीव आर्यन व हिमाचल आसपास से राजकुमार,अखण्ड भारत दर्पण(ABD) न्यूज़ से डी.पी.रावत और समाज सेवियों में प्रेम कुमार धूमल व साहिल ने बतौर स्रोत व्यक्ति अपनी उपस्थिति दर्ज़ की।
हिम संस्कृति संगठन के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ पत्रकार शिव राज शर्मा ने छात्रों से अपनी लोक संस्कृति और देव संस्कृति को बचाए रखने की अपील की।
आनी टुडे से पत्रकार दीवान राजा ने स्वामी विवेकानन्द,आइंस्टीन आदि महापुरुषों की जीवनी के प्रेरक प्रसंग बच्चों को सुनाए। 
इस कार्यशाला में नए सत्र के दूसरे दिन ही विद्यालय के लगभग साठ सत्तर विद्यार्थियों ने भाग लिया।

No comments