Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लैग मार्च कर निर्भय होकर मतदान करने का दिया आश्वाशन*

 *जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लैग मार्च कर निर्भय होकर मतदान करने का दिया आश्वाशन* Shakoor khan बाड़मेर  बाड़मेर, 24 अप्रैल। जिला निर्वाचन अध...

 *जिला निर्वाचन अधिकारी ने फ्लैग मार्च कर निर्भय होकर मतदान करने का दिया आश्वाशन*

Shakoor khan बाड़मेर 


बाड़मेर, 24 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बुधवार को जिले के मुख्य मार्गों पर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा, बीएसएफ एवं पुलिस जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को निर्भय होकर मतदान करने का आश्वाशन दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय से अहिंसा चौराहा तक फ्लैग मार्च कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया। साथ ही आमजन में निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने का संदेश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने कहा कि जिले में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं को बिना किसी दबाव के अपने स्व विवेक से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस लाइन में जवानों को संबोधित करते हुए जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जवानों को मतदान केंद्र के आसपास होने वाली सभी अवाछनीय गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का अंदेशा होने पर तुरंत प्रभाव से संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करे।

-0-

No comments