Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ऑरेज कलर थीम पर रंगोली एवं महिला मार्च के जरिए वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी थीम के साथ आमजन को 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।

 *वोट करूंगी,तभी तो बढूंगी,26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करें*   *महिला मार्च एवं रंगोली के जरिए मतदान का संदेश।*  बाड़मेर,  जागरूकता के लिए सत...

 *वोट करूंगी,तभी तो बढूंगी,26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करें* 


 *महिला मार्च एवं रंगोली के जरिए मतदान का संदेश।* 


बाड़मेर,  जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह के छठे दिन सोमवार को ऑरेज कलर थीम पर रंगोली एवं महिला मार्च के जरिए वोट करूंगी, तभी तो बढूंगी थीम के साथ आमजन को 26 अप्रैल को अधिकाधिक मतदान करने का संदेश दिया गया।

 बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सोनी, स्वीप सहायक कॉर्डिनेटर डा.रामेश्वरी चौधरी, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने महिला मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला मार्च में शामिल आशा सहयोगिनियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं मनरेगा श्रमिकों ने आमजन से 26 अप्रैल को मतदान करने का अपील की। यह महिला मार्च भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर विवेकानंद सर्किल, स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुंचा। इससे पहले भगवान महावीर टाउन हॉल परिसर में वोट करूंगी,तभी तो बढूंगी, रंगोली बनाकर आमजन को मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सोनी ने महिलाओं से 26 अप्रैल को मतदान करने का अनुरोध करते हुए अन्य मतदाताओं को प्रेरित करने की बात कही। ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग से तेजपाल बामणिया, जिला स्वीप टीम सदस्य कैलाश ठाकूर, कुंजबिहारी जोशी, विष्णुदत, नगर परिषद प्रतिनिधि रमेश कड़ेला, कुलदीप समेत कई विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। मार्च में शामिल महिलाओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। इस आयोजन में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर परिषद का सराहनीय योगदान रहा। 


 *वोट ट्री और दीपदान मंगलवार को*

 सतरंगी सप्ताह के अंतिम दिन मंगलवार को वोट ट्री और दीपदान का कार्यक्रम होगा। थीम का रंग लाल और स्लोगन ’लालच पर होगी, चोट, सोच समझकर करें वोट’होगा।

No comments