Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पंजाब के IPS कपल की इकलौती बेटी की मौत, गले में खाना फंसने से दम घुटा

  अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : पंजाब में तैनात IPS दंपती की 4 साल की इकलौती बेटी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम नायरा था। शु...

 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : पंजाब में तैनात IPS दंपती की 4 साल की इकलौती बेटी की मंगलवार सुबह मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम नायरा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बच्ची के गले में खाना फंस गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।नायरा की मां रवजोत ग्रेवाल फतेहगढ़ साहिब की SSP हैं। वहीं उसके पिता नवनीत बैंस लुधियाना रूरल पुलिस के SSP हैं।

IPS दंपती परिवार के करीबियों के मुताबिक नायरा के खाना खाते समय उसकी फूड पाइप और सांस की नली में खाना अटक गया था। जिसकी वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। परिवार के लोग उसकी हालत को देखते हुए उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मोहाली में रहता है परिवार - IPS दंपती मोहाली में रहते हैं। बच्ची नायरा का अंतिम संस्कार मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 के श्मशान घाट में कर दिया गया है। संस्कार के समय डीजीपी गौरव यादव, आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल, कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चहल सहित एसएसपी मोहाली डॉ संदीप गर्ग और डीसी मोहाली आशिका जैन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सीएम, डीजीपी समेत अन्यों ने जताया शोक - IPS दंपती की बच्ची की मौत पर सीएम भगवंत मान और DGP गौरव यादव समेत कई अन्य राजनेताओं, पुलिस और प्रशासनिक के अधिकारियों ने शोक जताया है। DGP गौरव यादव ने IPS दंपती को फोन कर संवेदना व्यक्त की।

No comments