Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पीएम श्री उत्कृष्ट विद्यालय आनी में 18 मई को होगा हेड बॉय और हेड गर्ल का चुनाव।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में 18 मई को लोकतांत्रि...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज हिमाचल प्रदेश : पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में 18 मई को लोकतांत्रिक विधि से हेड बॉय तथा हेड गर्ल का चुनाव संपन्न होगा। पाठशाला प्रशासन ने इस बाबत सात मई को सूचना जारी की थी। 13 तथा 14 मई को नामांकन पत्र दर्ज किए गए थे तथा 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के बाद हेड बॉय के लिए कक्षा 10 जमा दो से रविकांत ,आदित्य कश्यप, हरीश कुमार तथा 10 + 1 से मनीष तथा नीरज चुनावी मैदान में है तो वही हेड गर्ल के चुनाव के लिए कक्षा 10 जमा दो की कृतिका ठाकुर, शिवानी ठाकुर तथा निहारिका ठाकुर के बीच मुकाबला है। पाठशाला के इलेक्टरल लिटरेसी क्लब के नोडल अधिकारी प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यार्थियों में लोकतंत्र की व्यवहारिक समझ विकसित करने के लिए तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करने के लिए पाठशाला में विद्यालय परिषद का गठन किया जा रहा है जिसमें हेड बॉय तथा हेड गर्ल के चुनाव के लिए कक्षा छठी से कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यार्थी भाग लेंगे । उप प्रधानाचार्य रणधीर ठाकुर ने कहा कि चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मत पत्रों तथा मतदाता सूचियां का निर्माण कर लिया गया है तथा चार मतदान केंद्रों पर विद्यार्थी मतदान करेंगे। प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है तथा एक जागरूक नागरिक बनकर 18वीं लोकसभा के आम चुनाव के लिए अपने घर, परिवार तथा समाज के सभी व्यक्तियों को वोट देने के लिए आवाहन की अपील की।


No comments