जैसलमेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पत्रकार हीराराम मेगवाल के साथ मारपीट करने के मामले...
जैसलमेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पत्रकार हीराराम मेगवाल के साथ मारपीट करने के मामले में त्वरित कार्रवाई, पुलिस ने पत्रकार के साथ मारपीट करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार,
जैसलमेर पुलिस ने तकनिकी सहायता के आधार पर प्रकरण का किया खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार कर शेष मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
ज्ञातव्य रहे कि दिनांक दिनांक 12 मई की रात 09 बजे सीएचसी भणियाणा पर जैर ईलाज पत्रकार हीराराम मेगवाल ने पर्चा बयान कर बताया कि दिनांक 12.05.2024 की रात्रि में करीबन 08 बजे अपनी मोटर साईकिल पर मेड़वा से अपने गांव उचपदरा की और जा रहा था कि 8.10 बजे पीछे से एक सफेद बोलेरो कैम्पर गाडी सवार युवकों ने मेरे आगे वाहन को रोककर मेरे आडे फिरकर मुझे रुकवाया गाडी में सवार चार लडके जिनकी उम्र करीबन 25-30 साल के बीच के थे जिनके नाम में नहीं जानता उन व्यक्तियों ने मेरे को पकडकर कहा कि तू हरिसिंह पुत्र सुजानदान चारण वाला मुकदमा वापिस ले ले, यह कह कर उन्होंने लोहे के लगीयों से मेरे सिर , हाथों पावों पर मारपीट कर मुझे जान से मारने का प्रयास किया और मुझे कहा कि हरिसिंह ने हमारे को भेजा है फिर मुझे मरा हुआ समझकर वे लोग कैम्पर गाडी लेकर भाग गये, जाते समय मुझे जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया यह मारपीट हरिसिंह ने अपने रिश्तेदारो के साथ षडयन्त्र रचकर करवाई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिस:- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व में देवाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा, ओमप्रकाश उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड, कमलसिंह हैड़ कानि वृत कार्यालय पोकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर दी दबिशों एवं मुखबीरान से प्राप्त सुचनाओं एवं भीमरावसिंह हैडकानि डीसीआरबी जैसलमेर द्वारा दी गई तकनिकी सहायता के आधार पर पुलिस ने प्रकरण का किया खुलासा, दो मुल्जिमान को किया गिरफ्तार, प्रकरण में शेष मुल्जिमान की सरगर्मी से तलाश जारी हैं। गिरफ्तार मुल्जिमान :- हरीसिंह पुत्र सुजानदान जाति चारण उम्र 42 साल निवासी मेड़वा पुलिस थाना भणियाणा (घटना का मुख्य साजिशकर्ता जिसे जिला कारागृह से प्रोडेक्शन वारन्ट पर प्राप्त कर गिरफ्तार किया गया, मुलजिम धाकड़ उर्फ सागरखां पुत्र बरकतखां जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी झलारीया पुलिस थाना भणियाणा (हीराराम की रेकी कर घटना के समय आरोपीयों के साथ होने से गिरफ्तार किया गया
No comments