Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ऑपरेशन पताका के तहत उपनिरीक्षक भर्ती पेपर लीक का मास्टर माइंड गिरफ्तार, साइक्लोनर टीम ने आरोपी को लुकाछिपी खेलते धर दबोचा

जयपुर/जोधपुर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) राजस्थान के मोस्ट वांटेड पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड अपराधी को आखिरकार जोधपुर र...

जयपुर/जोधपुर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) राजस्थान के मोस्ट वांटेड पेपर लीक मामले का मास्टर माइंड अपराधी को आखिरकार जोधपुर रेंज साईक्लोनर टीम ने ऑपरेशन "पताका" के तहत 2000 कि.मी. तक दो महीने लुकाछिपी खेलते हुए आरोपी को सूंघकर धर दबोचा।
पुलिस महानिरीक्षक, विकास कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय 50 हजार रूपये का ईनामी मास्टर माइंड पौरव कालेर पुत्र ओमप्रकाश कालेर जाति जाट, चुरू जिले के छापर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का मूल निवासी है।
वर्ष 2021 की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड का नाम मार्च 2024 में पेपर लीक घोटाला में सामने आने के बाद से आरोपी पौरव फरार चल रहा था, पिछले दो महीनों से साईक्लोनर टीम सहित आधा दर्जन जांच एजेंसियां राजस्थान, गुजरात, गोवा, दिल्ली और पंजाब राज्यों में उसकी तलाश कर रही थी, साईक्लोनर टीम के उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मय टीम को मिली सफलता, शातिर अपराधी पौरव कालेर अक्टूबर 2021 की पटवार परीक्षा में भी ब्लू टुथ काण्ड में गिरफ्तार हो चुका हैं। तकनीकी आसूचना एवं इन्टरनेट पर बैंकिंग इत्यादि सुविधाओं के उपयोग के विश्लेषण के आधार पर आरोपी को सीकर से पकड़ने में टीम को मिली सफलता, पूर्व में दिल्ली, अहमदाबाद एवं जयपुर में भी मारे गये छापों में साईक्लोनर के हाथ से आरोपी बच कर निकल गया, आरोपी का चाचा पुलिस का बर्खास्त शुदा कर्मी भी भर्ती घोटालों के मास्टर माइंड में शामिल, ब्लू टुथ का प्रयोग कर परीक्षा में घोटाला कराने का भी एक्सपर्ट है। साइक्लोनर टीम ने सीकर कू एक अपार्टमेन्ट में छुपकर बैठे आरोपी पौरव कालेर को  नाटकीय तरीके से जाल में फांस कर किया गिरफ्तार, आरोपी को एसओजी को सौंप दिया गया है।
आरोपी की तलाश में राज्य की आधा दर्जन एजेन्सियां भी जुटी हुई थी। आरोपी पौरव पकड़े जाने के उपरांत अत्यंत महत्वपूर्ण खुलासे कर रहा है। बिकानेर में चाणक्य कोचिंग के नाम से आरोपी कोचिंग चलाकर घपला कर रहा था , प्रति अभ्यर्थी 10 से 15 लाख रूपये वसूली कर रहे आरोपी ने अब तक कई अभ्यर्थियों के नामों एवं सहयोगियों का किया खुलासा, साइक्लोनर टोर्नेडो व स्ट्रोंग टीम द्वारा लगातार तीन माह में यह तेरहवीं सफलता अर्जित की गई है ।

No comments