Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर दवा, पानी, बिजली व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में राजस्व अधिकारी निरंतर चिकित्सा संस्थानों का औचक...

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) ज़िला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में राजस्व अधिकारी निरंतर चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर हीटवेव से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे है।
शुक्रवार को इसी क्रम में उपखंड अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं उप तहसीलदारों ने जिलेभर में अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
उन्होंने मरीजों के उपचार हेतु दवाइयों के स्टॉक, जांचों, उपकरणों आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं लू तापघात से बचाव हेतु सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश। 
इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों के गर्मी से बचाव हेतु संचालित व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और संबंधित अधिकारियों को भर्ती मरीजों के लिए लगाए गए पंखे, कूलर, एयर कंडीशनर सुचारू रूप से चालू रखने का दिया निर्देश।
प्रशासन एवं भामाशाह मिलकर गर्मी से राहत हेतु कर रहे व्यवस्थाएं, जिला कलेक्टर के आह्वान पर समाज सेवी संस्थाएं एवं भामाशाह आगे बढ़कर आमजन को गर्मी से राहत देने में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के सभी शहरों में मुख्य स्थानों एवं भीड़भाड़ वाली जगहों पर छाया और पानी का प्रबंध किया गया। राहगीरों एवं वाहन चालकों को टेंट की छाया में शीतल जल उपलब्ध करवाया गया ताकि उन्हें भीषण गर्मी से मिले राहत, भामाशाहों द्वारा ज़िला प्रशासन के साथ मिलकर चिकित्सा संस्थानों मे नींबू पानी, शीतलपेय, ज्यूस आदि का किया वितरण।
पशु खेलियों में टैंकरों से भरवाया जा रहा पानी, गौशाला में हो रही चारा पानी की आपूर्ति
जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशों की पालना में भीषण गर्मी के मद्देनजर खाली पशु खेलियों में टैंकरों एवं अन्य माध्यमों से पानी भरवाया जा रहा है। इससे भयंकर गर्मी में पशुओं को पीने हेतु पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा गौ शालाओं में पीने के लिए पानी और पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर पानी की व्यवस्था की जा रही है।

No comments