Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पुलिस हिरासत में दिव्यांग युवक ने प्राइवेट पार्ट काटकर किया आत्महत्या का प्रयास, युवक को जोधपुर किया रेफर

जैसलमेर:ABD NEWS राजस्थान  राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जैसलमेर जिला अंतर्गत पोकरण पुलिस थाना से बड़ी खबर, पोकरण पुलिस थाने की हिरासत में अब्...

जैसलमेर:ABD NEWS राजस्थान  राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जैसलमेर जिला अंतर्गत पोकरण पुलिस थाना से बड़ी खबर, पोकरण पुलिस थाने की हिरासत में अब्दुल वाशीद (35) ने ब्‍लेड से खुद का प्राइवेट पार्ट काटकर आत्महत्या करने का किया प्रयास,  युवक को पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती जहां डाक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते जोधपुर किया रेफर 
महिला के साथ बदसलूकी और रेप की कोशिश के आरोप में  युवक को पोकरण पुलिस द्वारा लिया हिरासत में लिया गया था, युवक को अस्पताल में किया भर्ती, जैसलमेर जिले के पोकरण पुलिस थाने का मामला घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बताईं जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल एएसपी गोपाल सिंह भाटी, डिप्टी भवानी सिंह सहित पोकरण थानाधिकारी राजूराम विश्नोई ने अस्पताल पहुंच कर मामले की ली जानकारी, पुलिस ने छेड़छाड़ व रेप की कोशिश के आरोप में युवक को हिरासत में लिया था।
पोकरण थानाधिकारी राजूराम विश्नोई ने बताया कि रविवार रात 10 बजे एक महिला के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश के मामले में पोकरण के रोडवेज बस स्टैंड से युवक अब्दुल वाशीद (35) पुत्र रमज़ान खान को पुलिस हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिया गया इस दौरान अब्दुल वाशीद ने अपने बैग से एक ब्लेड निकालकर जेब में रख लिया, आज नित्यकर्म के दौरान शोचालय में उसने किया सुसाइड करने का प्रयास।
आरोपी युवक अब्दुल पुलिस हिरासत के दौरान सोमवार सुबह नित्यकर्म के लिए कॉन्स्टेबल के साथ शौचालय में गया तो इस दौरान उसने ब्लेड से खुद का प्राइवेट पार्ट काट डाला, इसके बाद 108 एंबुलेंस को पुलिस द्वारा सूचना दी गई, एंबुलेंस से उसको पहले पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते डाक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया, सुसाइड का प्रयास करने वाला युवक अब्दुल वाशीद दिव्यांग होने के कारण एक पैर से नहीं चल सकता , ट्राईसाइकिल का उपयोग करता है। पोकरण से 08 किलोमीटर दूर पाउपाडिया ग्राम निवासी आत्महत्या का प्रयास करने वाला अब्दुल वाशीद अपनी ट्राईसाइकिल से गांव घूमता रहता था इसकी पत्नी और घरवालों ने भी इसको छोड़ दिया है। इसका कोई स्थाई ठिकाना भी नहीं है। अब्दुल वाशीद बदमाश किस्म का व्यक्ति होने के कारण घरवालों ने भी उसे छोड़ दिया, करीब 6 साल पहले इसकी शादी होने के 5 माह बाद ही पत्नी भी छोड़कर चली गई। अब्दुल वाशीद के एक भाई, एक बहन और घर में पिता भी कैंसर रोग से पीड़ित है।

No comments