Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस के ताबड़तोड़ छापे।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :  *रात के अंधेरे में पुलिस की छापेमारी से आपराधिक तत्वों में हडकंप। *पुलिस टीम ...

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : 
*रात के अंधेरे में पुलिस की छापेमारी से आपराधिक तत्वों में हडकंप।
*पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 10 वारंटी दबोचे।
न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामिल करने हेतु एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने बीती रात अलग-अलग टीमें गठित कर वारंटियों की तलाश में संभावित स्थलों पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने आपराधिक तत्वों को हैरान करते हुए एक ही गांव के 10 वारन्टियों को दबोचने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्त में आए सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।

वारण्टियों का विवरण -

1-सुलेमान पुत्र मुश्ताक निवासी भोगपुर लक्सर

2-समीर पुत्र बक्कार निवासी भोगपुर लक्सर।

3-महताब उर्फ भूरा पुत्र समीम निवासी भोगपुर लक्सर।

4- गालिब पुत्र युनुस निवासी भोगपुर लक्सर।

5- जहांगीर पुत्र मुन्ना निवासी भोगपुर लक्सर।

6- कल्लू पुत्र मुन्तयाज निवासी भोगपुर लक्सर।

7- जाहिद पुत्र जरीफ निवासी भोगपुर लक्सर।

8- सादिक पुत्र नईम निवासी भोगपुर लक्सर।

9- नवाब पुत्र निसार निवासी भोगपुर लक्सर।

10- बिरम पुत्र बल्लू निवासी भोगपुर लक्सर।

No comments