Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

  यमन में हूती विद्रोहियों पर इसराइली हमला: मध्य पूर्व के इलाक़े के अन्य गुट क्या कह रहे हैं इमेज स्रोत, इमेज कैप्शन, 20 जुलाई को ली गई इस त...

 यमन में हूती विद्रोहियों पर इसराइली हमला: मध्य पूर्व के इलाक़े के अन्य गुट क्या कह रहे हैं

हुदैदा बंदरगाह पर लगी आग

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन,20 जुलाई को ली गई इस तस्वीर में इसराइली हमलों के बाद यमन के हुदैदाह बंदरगाह पर एक तेल डिपो में लगा आग

तेल अवीव पर हुए ड्रोन हमले के जवाब में इसराइल ने यमन के हूती विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए यमन के अल हुदैदाह बंदरगाह पर शनिवार को बड़ा हवाई हमला किया है.

हुदैदाह बंदरगाह ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के नियंत्रण में हैं. इस हमले में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और अस्सी से अधिक घायल हुए हैं.

हूती विद्रोहियों के मुताबिक़ इसराइल ने बंदरगाह पर तेल डिपो और ऊर्जा संयंत्र को निशाना बनाया है.

हमले के कई घंटों बाद भी बंदरगाह से आग की लपटें उठती रहीं, जिन्हें दूर से भी देखा जा सकता था.

इसराइल का कहना है कि ये हमला हूती विद्रोहियों के तेल अवीव पर किए गए ड्रोन हमले के जवाब में किया गया है. इस हमले में एक इसराइली नागरिक की मौत हुई थी.

इसराइल के 1800 किलोमीटर दूर यमन के हुदैदाह पर हमले के बाद मध्य पूर्व में सक्रिय अन्य गुट और ईरान समर्थित गुट प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

लेबनान के हिज़बुल्लाह ने कहा है कि उसे लगता है कि इसराइल के इस बेवकूफ़ाना क़दम से समूचे क्षेत्र में चल रहे बेहद महत्वपूर्ण संघर्ष में एक अहम मोड़ आ गया है.

वहीं इराक़ के मिलिशिया क़ताइब हिज़बुल्लाह ने कहा है कि ये हवाई हमले यमन के लोगों को फ़लस्तीनियों का मज़बूत समर्थन करने से रोकने के लिए किया गया कायराना प्रयास हैं.

वहीं सीरियाई सरकार ने भी इसराइल को इन हवाई हमलों के संभावित परिणामों को लेकर चेताया है.

प्रतिक्रियाएं देने वाले ये समूह बीते साल सात अक्तूबर को इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्ध शुरू होने के बाद से ही अलग-अलग तरीक़ों से इसराइल के ख़िलाफ़ या तो बयान देते रहे हैं या फिर हिंसक कार्रवाई में शामिल रहे हैं.

तेल अवीव पर ड्रोन हमला

इसराइल ने हुदैदाह के बंदरगाह पर ये बड़ा हवाई हमला तेल अवीव पर हुए ड्रोन हमले के एक दिन बाद किया.

तेल अवीव पर ये ड्रोन हमला दुर्लभ था क्योंकि एयर डफेन्स सिस्टम से लैस इसराइल अधिकतर ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है.

इसराइली सेना का कहना था कि यमन के सैंकड़ों ड्रोन और मिसाइलों ने इसराइली ज़मीन को निशाना बनाया जिस के जवाब में सेना ने फ़ाइटर जेट से हूती सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया.

हिज़्बुल्लाह की प्रतिक्रिया

हिज़ुबुल्लाह के हमले

इमेज स्

इमेज कैप्शन,इसराइल के उत्तरी सीमा के पास हिज़बुल्लाह बीते कई महीनों से हमले कर रहा है

लेबनान का ताक़तवर समूह हिज़्बुल्लाह भी ग़ज़ा में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही इसराइल के उत्तर में लेबनान से सटी उसकी सीमा पर इसराइली सेना के साथ लगातार झड़पों में लगा हुआ है.

इस हमले के बाद हिज़बुल्लाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस गुट ने कहा है कि इसराइल के ये क़दम बेवकूफ़ाना है.

एक इस्राइल  हिज़बुल्लाह ने कहा है कि इस हमले से समूचे क्षेत्र में जारी संघर्ष का नया और अहम चरण शुरू हो गया है.

हिज़बुल्लाह का बयान हूती समूह के पक्ष में उसका विश्वास दिखाता है और इसराइल के ख़िलाफ़ संघर्ष में उसकी भूमिका की सराहना भी करता है.

उसके अनुसार यमन में मौजूद हूती ईरान समर्थत ऐसे समूह हैं जिन्हें वो ‘सपोर्ट फ्रंट्स’ या ‘यूनिटी ऑफ़ फ्रंट्स’ कहता है.

हिज़बुल्लाह ने कहा है कि इसराइल-हमास संघर्ष में कई और ईरान समर्थित समूह भी अलग-अलग मोर्चों पर हिस्सा ले रहे हैं.

इस बयान के अलावा, हिज़बुल्लाह की वेबसाइट अल मनार ने एक लेख में कहा है कि तेल अवीव का आसमान यमन के विमानों के लिए खुल गया है और इसराइली टैंक हिज़बुल्लाह के हथियारों के निशाने पर हैं.

No comments