Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Kupwara Encounter: आतंकियों से बरामद हुई स्टेयर एयूजी राइफल, अफगानिस्तान में नाटो के सैनिक इसका करते थे प्रयोग

 Kupwara Encounter: आतंकियों से बरामद हुई स्टेयर एयूजी राइफल, अफगानिस्तान में नाटो के सैनिक इसका करते थे प्रयोग सूत्रों का दावा है कि घाटी म...

 Kupwara Encounter: आतंकियों से बरामद हुई स्टेयर एयूजी राइफल, अफगानिस्तान में नाटो के सैनिक इसका करते थे प्रयोग



सूत्रों का दावा है कि घाटी में संभवत: ऑस्ट्रिया निर्मित राइफल की यह पहली बरामदगी है।अफगानिस्तान में नाटो देशों की सेनाएं इसका इस्तेमाल करती थीं। साथ ही मारे गए विदेशी आतंकियों के पास पाकिस्तानी पहचान पत्र मिला है।
कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में गुरुवार को मारे गए दो विदेशी आतंकियों से ऑस्ट्रिया निर्मित बुलपप असॉल्ट राइफल, 'स्टेयर एयूजी' बरामद की गई है। इस तरह की राइफलों का प्रयोग अफगानिस्तान में नाटो देश की सेनाओं द्वारा किया जाता था। आधिकारिक सूत्रों ने इसे दुर्लभ बरामदगी बताया है।



लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले दहशतगर्दों से इन राइफलों के साथ युद्ध जैसा गोला-बारूद का जखीरे मिला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया, संभवत: यह पहली बार है कि ऐसी राइफल बरामद की गई है। यह एक भारी हथियार है जिसे संभालना आसान नहीं है। इसलिए इससे पहले दिखी भी नहीं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य बलों के अलावा, इस राइफल का इस्तेमाल अफगानिस्तान में नाटो बलों द्वारा किया गया है, इसलिए संभवत: यह वहां से पाकिस्तान पहुंची होगी।
सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, गुरुवार को केरन सेक्टर में एलओसी पार से आतंकी घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था। भीषण गोलीबारी में दो विदेशी आतंकी मारे गए थे। इनके पास से हथियारों के जखीरे के अलावा एक पाकिस्तानी पहचान पत्र भी बरामद हुआ था। कहा, पिछले कुछ हफ्तों में एलओसी पर यह तीसरा सफल घुसपैठ विरोधी अभियान था।

No comments