Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

चार नेपालियों से शिमला और ठियोग में पांच किलो अफीम पकड़ी, जिसका मूल्य 20 लाख रुपये

  चार  नेपालियों से  शिमला  और  ठियोग  में  पांच  किलो     अफीम    पकड़ी,  जिसका  मूल्य  20  लाख  Shimla News:  शिमला शहर और साथ लगते ठियोग ...

 चार नेपालियों से शिमला और ठियोग में पांच किलो    अफीम   पकड़ी, जिसका मूल्य 20 लाख 

Shimla News: शिमला शहर और साथ लगते ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तकरीबन पांच किलो अफीम बरामद हुई है। इस प्रतिबंधित नशीली दवा की कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह अफीम कहां से लाए थे। पुलिस को यह सफलता बुधवार देर रात गश्त व नाकाबंदी के दौरान मिली। पहले मामले में शिमला पुलिस के स्पेशल सेल ने बालूगंज थाना के अंतर्गत तारादेवी-टूटू बाइफरकेशन पर सोलन से शिमला आ रही एक बस (एचपी 36डी-1830) को जांच के लिए रोका।

इस दौरान बस में सवार मोतीलाल व जीत बहादुर निवासी (दोनों नेपाली) के कब्जे से 3 किलो 890 ग्राम अफीम बरामद की गई। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरा मामला ठियोग थाना क्षेत्र के मतियाना कस्बे का है, जहां पुलिस ने नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी के दौरान एक कार एचपी95-3535 को तलाशी के लिए रोका तो कार में रखे बैग से 1.516 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नेपाल निवासी तिलक बोहरा और सुधीर बुद्ध के रूप में हुई है। ये दोनों शिमला जिले के कुमारसेन के नारकंडा में सेब के बगीचे में काम करते हैं। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

No comments