Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Himachal News: अब बेहतर परिणाम और साक्षात्कार से मिलेंगे शिक्षक पुरस्कार, नई चयन प्रक्रिया तैयार

 Himachal News: अब बेहतर परिणाम और साक्षात्कार से मिलेंगे शिक्षक पुरस्कार, नई चयन प्रक्रिया तैयार हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष से साक्षात्कार औ...

 Himachal News: अब बेहतर परिणाम और साक्षात्कार से मिलेंगे शिक्षक पुरस्कार, नई चयन प्रक्रिया तैयार



हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष से साक्षात्कार और बेहतर परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट शिक्षकों के स्कूलों में जाकर उपलब्धियों को भी चयन कमेटी से परखने का फैसला लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया को बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। इस वर्ष से साक्षात्कार और बेहतर परीक्षा परिणाम के आधार पर शिक्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में नई चयन प्रक्रिया तैयार की गई। पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट शिक्षकों के स्कूलों में जाकर उपलब्धियों को भी चयन कमेटी से परखने का फैसला लिया गया है। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को अब अंतिम मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को भेजा जाएगा। संभावित है कि इस मामले को लेकर कैबिनेट की राय भी ली जा सकती है।

प्रदेश में अभी तक राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों के लिए आने वाले आवेदनों की छंटनी के बाद ही शिक्षकों का चयन होता रहा है। सरकार ने इस प्रक्रिया को बदलने का फैसला लिया है। सोमवार को राज्य सचिवालय में हुई बैठक में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयनित करने के लिए कई मानक तैयार किए गए। फैसला लिया कि इस बार से आवेदनों की छंटनी के बाद शॉर्टलिस्ट शिक्षकों के शिक्षा सचिव साक्षात्कार भी लेंगे। साक्षात्कार के अलग से अंक तय किए जाएंगे। इसके अलावा वार्षिक परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।  

   इसके भी मिलेंगे अंक

स्कूलों में सफाई बनाए रखने, भवन निर्माण करने, पुस्तकें लिखने, पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष कार्य करने के भी अंक दिए जाएंगे। स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने वाले शिक्षकों को भी अधिमान दिया जाएगा। शिक्षकों की ओर से अपने आवेदनों में बताई गई उपलब्धियों को मौके पर जाकर चयन कमेटी परखेगी भी। शिक्षकों के बारे में विद्यार्थियों से भी फीडबैक लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नई चयन प्रक्रिया को लेकर जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा मंत्री की मंजूरी को भेजा जाएगा।


No comments