Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Renuka Singh Thakur: तेरे भाई की शादी है, घर आ जाना, रेणुका ने कहा-पहले देश है मां, टीम के साथ रहने का फैसला

 Renuka Singh Thakur: तेरे भाई की शादी है, घर आ जाना, रेणुका ने कहा-पहले देश है मां, टीम के साथ रहने का फैसला हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकु...

 Renuka Singh Thakur: तेरे भाई की शादी है, घर आ जाना, रेणुका ने कहा-पहले देश है मां, टीम के साथ रहने का फैसला



हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर के बड़े भाई की शादी है। मां ने जब फोन कर रेणुका को बताया कि 19 और 20 जुलाई को भाई की शादी है। घर आ जाना। इस पर रेणुका ने कहा परिवार से पहले देश है मां। 
हिमाचल की क्रिकेटर रेणुका ठाकुर ने परिवार से पहले देश को प्राथमिकता दी है। दरअसल, 19 और 20 जुलाई को रेणुका के बड़े भाई की शादी है। इसी दिन एशिया कप में भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के साथ अहम मुकाबला है। मां ने जब फोन कर रेणुका को बताया कि 19 और 20 जुलाई को भाई की शादी है। घर आ जाना। इस पर रेणुका ने कहा परिवार से पहले देश है मां। आप भाई की शादी धूमधाम से करो। मैं सबसे बाद में मिलूंगी। भाई को उस दिन जीत के साथ शादी का तोहफा देने के लिए पूरा दम लगा दूंगी।
इसी महीने होने जा रहे महिला एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हिमाचल की रेणुका ठाकुर टीम का अहम हिस्सा रहेंगी। शिमला के रोहडू के पारसा गांव की रहने वाली रेणुका सिंह ठाकुर के बड़े भाई विनोद ठाकुर की शादी 19 और 20 जुलाई को होने वाली है। भाई की शादी के दिन 19 जुलाई को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबला होगा। गांव में भाई की शादी चल रही होगी तो दूसरी ओर प्रदेश की बेटी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला होगा। इस मुकाबले पर पूरे देश की नजर होगी। ऐसे में रेणुका सिंह ने देश को प्राथमिकता देते हुए मैच खेलने का फैसला लिया है और भाई की शादी में घर नहीं आएंगी।
वहीं, रेणुका ठाकुर की माता सुनीता ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि बेटी रेणुका ठाकुर ने परिवार से पहले अपने देश को प्राथमिकता दी है। उससे जब फोन पर घर आने के लिए कहा गया तो उसने एक ही बात बोली है कि परिवार से पहले देश है मां। सुनीता ठाकुर ने कहा कि शादी के दिन जहां घर में शादी का समारोह चलेगा। वहीं, दूसरी ओर हमारी मैच पर नजर होगी

No comments