Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

लूहरी परियोजना की डायवर्जन सुरंग के ऊपर जमीन धंसने से बना बड़ा गड्ढा, देहरा पंचायत के लोगों में फैला खौफ

News source   लूहरी परियोजना की डायवर्जन सुरंग के ऊपर जमीन धंसने से बना बड़ा गड्ढा, देहरा पंचायत के लोगों में फैला खौफ Kullu News:  सतलुज नद...

News source  लूहरी परियोजना की डायवर्जन सुरंग के ऊपर जमीन धंसने से बना बड़ा गड्ढा, देहरा पंचायत के लोगों में फैला खौफ



Kullu News: सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 210 मेगावाट लूहरी परियोजना की नदी डायवर्जन सुरंग के आउटलेट के ठीक ऊपर जमीन धंसने से बड़ा गड्ढा बन गया है। घटना रविवार सुबह करीब सात बजे की है। राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मजदूर मौजूद नहीं था।

बता दें कि 20 से 25 दिन पहले डायवर्जन सुरंग के आउटलेट पर जमीन धंसने से भारी मलबा आ गया था और सुरंग बंद हो गई थी। अब सुरंग के ऊपर बड़ा गड्ढा होने से जहां प्रबंधन की दिक्कतें बढ़ गई हैं, वहीं सुरंग के ऊपर स्थित देहरा पंचायत

लोगों ने एसजेवीएन प्रबंधन से सुरक्षा की दृष्टि से ठोस कदम उठाने की मांग की है। बता दें कि डायवर्जन सुरंग सतलुज नदी के बहाव को मोड़ने के लिए बनाई गई थी, ताकि परियोजना के बांध का निर्माण किया जा सके।

उधर, देहरा पंचायत के उप प्रधान यशपाल कटोच ने बताया कि इस संबंध में परियोजना प्रमुख से बात की गई है तथा विशेषज्ञों को इसका निरीक्षण करने के लिए कहा गया है।

चिंता की कोई बात नहीं है। सुरंग के पोर्टल के पास बारिश का पानी घुस गया था, जिससे वहां छेद हो गया है तथा कुछ हिस्सा धंस गया है, जिसे जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा


No comments