Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

ठियोग की पराला मंडी में बागवानों ने आढ़तियों के खिलाफ की नारेबाजी, जमकर हुआ हंगामा

  ठियोग की पराला मंडी में बागवानों ने आढ़तियों के खिलाफ की नारेबाजी, जमकर हुआ हंगामा Shimla News:  सोमवार को ठियोग की पराला फल मंडी में बागव...

 ठियोग की पराला मंडी में बागवानों ने आढ़तियों के खिलाफ की नारेबाजी, जमकर हुआ हंगामा



Shimla News: सोमवार को ठियोग की पराला फल मंडी में बागवानों ने पुराने डिब्बों (दूरबीन) में नाशपाती की पेटियां न खरीदने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मंडी में अपनी फसल लेकर आए सभी बागवानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी के हस्तक्षेप के बाद बागवानों का माल बिका।

सोमवार को कोटखाई, बलसन और चौपाल क्षेत्र से पुराने डिब्बों में नाशपाती की करीब 100 पेटियां बिकने के लिए मंडी में आई थीं। आढ़तियों ने इसे खरीदने से मना कर दिया। ऐसे में फसल लेकर आए बागवान भड़क गए और नारेबाजी शुरू कर दी। बागवानों का कहना है कि यूनिवर्सल कार्टन कहीं भी उपलब्ध नहीं हैं और फसलों की कटाई शुरू हो गई है।

तहसील चौपाल की देवथ पंचायत के केवल राम भक्त ने बताया कि हमारे पास करीब 250 पेटियां पुराने कार्टन बचे हैं। चौपाल की पूरी मंडी में कहीं भी नए कार्टन उपलब्ध नहीं हैं। ठियोग के देवराज शर्मा ने बताया कि मौसम की मार से फसल पहले ही खराब हो चुकी है। ठियोग में कहीं भी नए कार्टन उपलब्ध नहीं हैं। मंडी पहुंचे भोंट क्षेत्र के बागवान राकेश चंदेल ने बताया कि पुराने डिब्बों में लाया गया माल बिना बिके वापस भेजा जा रहा है।

बागवानों का कहना है कि सरकार को शुरुआती सीजन में बागवानों के पास बचे पुराने डिब्बों में सेब व नाशपाती खरीदने के आदेश देने चाहिए या फिर जल्द से जल्द सभी बिक्री केंद्रों पर नए डिब्बे उपलब्ध करवाने चाहिए। बागवानों का कहना है कि उनकी मांगों को पूरा न करके सरकार उन्हें आने वाले दिनों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पर मजबूर कर रही है। पराला मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान हरीश चौहान ने बताया कि जैसे ही वह मंडी पहुंचे और पुराने डिब्बों में नाशपाती के डिब्बे देखे तो उन्होंने खरीदने से मना कर दिया।

बागवानी मंत्री ने कुछ दिन पुराने डिब्बों में नाशपाती खरीदने को कहा था। इसके बाद बागवान ने मंत्री से बात कर पुराने डिब्बों में नाशपाती ही खरीदने को कहा। इसके बाद उन्होंने वह माल खरीद लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही एपीएमसी के अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

गलतफहमी के कारण हुआ हंगामा

पराला मंडी में हंगामा गलतफहमी के कारण हुआ। आढ़तियों ने नाशपाती को सेब समझकर खरीदने से मना कर दिया। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को जब इसकी जानकारी दी गई तो मंत्री ने पुराने कार्टन में ही नाशपाती खरीदने को कहा। सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही बेचे जाएंगे – देव राज कश्यप, सचिव, एपीएमसी शिमला किन्नौर

‘रोहड़ू और गुम्मा के बिक्री केंद्रों में नए कार्टन पहुंच गए हैं’

रविवार को रोहड़ू और गुम्मा स्थित एचपीएमसी के बिक्री केंद्रों में यूनिवर्सल कार्टन की आपूर्ति पहुंच गई है। मंगलवार को पांच से छह बिक्री केंद्रों में कार्टन की आपूर्ति भी पहुंच जाएगी। बुधवार 10 जुलाई को सभी बिक्री केंद्रों पर नए कार्टन उपलब्ध करा दिए जाएंगे 

No comments