Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

शिमला की मल्याणा पंचायत में चोरों ने लूटे तीन मंदिर, चांदी के छत्र, गहने और दानपात्र लेकर हुए फरार

news source   शिमला की मल्याणा पंचायत में चोरों ने लूटे तीन मंदिर, चांदी के छत्र, गहने और दानपात्र लेकर हुए फरार Shimla News:  ढली थाना क्षे...

news source शिमला की मल्याणा पंचायत में चोरों ने लूटे तीन मंदिर, चांदी के छत्र, गहने और दानपात्र लेकर हुए फरार



Shimla News: ढली थाना क्षेत्र की मल्याणा पंचायत में एकसाथ तीन मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। एक ही रात में हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग सकते में हैं। चोर मंदिरों से चांदी के छत्र समेत चढ़ावा चुराकर ले गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शनिवार रात क्षेत्र में तेज बारिश थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मल्याणा गांव और छाछड़ू में देवता धानू, स्थानीय तारा माता मंदिर और काली माता मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

 मंदिरों में चोरी की घटना

चोर इन मंदिरों से चांदी के छत्र, अन्य धातु के बने गहने और दानपात्र चुराकर ले गए हैं। तेज बारिश होने के कारण आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को घटना का पता नहीं चला। सुबह के समय जब लोगों ने मंदिर के ताले टूटे हुए देखे तो उन्हें चोरी की घटना के बारे में पता चला।

इसके बाद एक के बाद एक तीन मंदिरों में चोरी होने होने की सूचना लोगों को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मामले में स्थानीय लोगों के भी बयान कलमबद्ध किए।

मल्याणा पंचायत के प्रधान हुकम चंद ने सरकार से मल्याणा क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग की है। इसके साथ ही मंदिरों में हुई चोरी के मामलों को जल्द सुलझाने की बात कही है।


No comments