Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर यात्रियों के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश

  ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश लिफ्ट देकर यात्रियों के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश! प्रतापगढ़, दिनांक 09.07.2024 को थाना कुण्डा, ज...

 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


लिफ्ट देकर यात्रियों के साथ लूट की घटना का पर्दाफाश!

प्रतापगढ़, दिनांक 09.07.2024 को थाना कुण्डा, जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर वाहन में बैठाकर व्यक्तियों के साथ लूट करने की घटना का पर्दाफाश किया गया। जिससे संबंधित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास लूट के 10 मोबाइल फोन व 7000/- रूपये बरामद किए गए, साथ ही घटना में प्रयुक्त मारूति सुजुकी जेन को नये आपराधिक कानून धारा 106(1)बीएनएसएस में जब्त किया गया। थाना कुण्डा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बेंती बाईपास के पास से 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 


ताजा घटना दिनांक 07.07.2024 को घटित हुई थी जिसमें समय करीब 4.30 बजे सुबह में दो व्यक्ति जनपद रायबरेली भट्टा से काम करके वापस अपने गाँव जा रहे थे कि कस्बा कुण्डा चौराहे पर एक वाहन जेन एक्सिलो एलएक्सआई में सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा दोनों व्यक्तियों को शेखपुर आशिक छोड़ देने की बात कहने पर उनके द्वारा कार बैठ जाने पर आगे कुछ दूरी पर तीनों व्यक्तियों द्वारा मारपीट/पैसा व मोबाइल छीन लेने व गाली गलौच करते हुये तिरंगा ढाबा पर छोड़कर भाग गए थे उपरोक्त प्रकरण की तहरीर पीड़ितों द्वारा 7 जुलाई 2024 को प्राप्त हुई थी।

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में थाना प्रभारी कुण्डा के नेतृत्व में व0उ0नि0 योगेन्द्र सिंह  द्वारा संबंधित 02 अभियुक्तों 1- अर्जुन सरोज पुत्र शिवलाल सरोज निवासी काजीपुर कुसेमर मुराइन का पुरवा थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, 2- संजीव कुमार शुक्ला पुत्र सत्यप्रकाश निवासी 25/385 त्रिलोकीपुर थाना मयूर विहार फेज-1 नई दिल्ली, हाल पता राजीव नगर मोहम्मदाबाद जनपद फर्रूखाबाद को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत बेंती बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया । जबकि 01 अभियुक्त भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर फरार हो गया।

*अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन व 7000/-रूपये लूट के बरामद किया गया तथा मारूति सुजुकी जेन एक्सिलो एलएक्सआई को धारा 106(1) बीएनएसएस में जब्त किया गया ।*

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि यह गाडी मेरी है मैं दिल्ली में बैंग सिलाई का काम करता हूँ वही रहता हूँ वही पर मेरी मुलाकात गुड्डू उर्फ जुबेर निवासी 151/152 गली नं0-09 अफगानी चौक वजीराबाद बुराड़ी उत्तरी दिल्ली से हुई, जुबेर ने ही मेरी मुलाकात अर्जुन से करायी थी इन दोनों ने ही कमाई कराने का लालच दिया था। इसी लालच में आकर मैं अपनी गाड़ी लेकर आ गया था जो तीसरा साथी भागा है वह जुबेर उर्फ गूड्डू था। हम लोग सुबह के समय हाइवे पर खडे़ लोगों को लिफ्ट देकर कुछ दूर आगे ले जाकर उनका पैसा व मोबाइल छीन लेते है और आपस में बाँट लेते है। *दिनांक 07/07/2024 को सुबह में हम तीनों लोग इलाहाबाद से निकले थे और करीब 4-5 के बीच कुण्डा मैन चौराहे से 02 लोगों को गाड़ी में लिफ्ट दिये थे ओर बाबूगंज के पास उनका पैसा व मोबाइल छीनकर उनको तिरंगा ढाबा के पास छोड़कर दिये थे, जो पैस बरामद है उन्ही लोगों के है उनसे कुल 9000/-रूपये छीने थे जिसमें 2000/- रूपये खर्च हो गये । तीसरी वांछित अभियुक्त की तलाश जारी है जिसे पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

🪶 जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा
अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 🪶🙏

No comments