Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

धोखाधड़ी व षड्यंत्रपूर्वक एक ही भूखंड को दूसरी बार बेचान कर रुपए हड़पने के प्रकरण में दो आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक ही भूखण्ड को दूसरी बार बेचान कर प्रार्थ...

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, एक ही भूखण्ड को दूसरी बार बेचान कर प्रार्थी के साथ षड़यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के प्रकरण में वांछित दो मुलजिमों को किया गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिलेभर में चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव एवं बालोतरा वृताधिकारी सुश्री मनीषा गुर्जर के निकटतम सुपरविजन में बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महेशाराम मय टीम द्वारा एक ही भूखण्ड को दुसरी बार बेचकर षड़यंत्र पूर्वक प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने के प्रकरण में वांछित मुलजिम मांगीलाल व जसवंत कुमार को किया गिरफ्तार।
बालोतरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि माननीय न्यायालय में प्रार्थी नीरज कुमार द्वारा पेश सुदा रिपोर्ट में बालोतरा शहर के रेगरपुरा में स्थित मांगीलाल पुत्र आईदान राम के भूखण्ड को प्रार्थी द्वारा 11 लाख रूपये में जरिए इकररानामा के खरीद कर भूखण्ड खरीद के समय 08 लाख 79 हजार रूपये की राशि को अदा किया गया, तत्पश्चात मुलजिम मांगीलाल द्वारा उक्त भूखंड जसवंत कुमार को दोबारा बेचान कर प्रार्थी के साथ षड़यंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर रूपये हड़प लिये वगैरा रिपोट पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण के दौरान मुलजिम मांगीलाल पुत्र आईदान राम व जसवंत कुमार पुत्र सम्पत राज दोनों जाति रैगर निवासी रेगरपुरा पुलिस थाना बालोतरा को एक ही भूखंड दो बार बेचान करना पाया जाने पर आरोपी मांगीलाल व जसवंत कुमार को गिरफ्तार कर मुलजिमानो से अन्वेषण जारी है।

No comments