Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आप नहीं जानते होंगे कि नुकसानदायक भी हो सकती है छाछ! जानिए किन लोगों को इसके सेवन से करना चाहिए परहेज

 इंडियन ट्रेडिशनल ड्रिंक्स में छाछ को कई लोग पसंद करते हैं। दही की मदद से तैयार इस पेय से शरीर को ठंडक तो मिलती ही है बल्कि गर्मी और उमस में...

 इंडियन ट्रेडिशनल ड्रिंक्स में छाछ को कई लोग पसंद करते हैं। दही की मदद से तैयार इस पेय से शरीर को ठंडक तो मिलती ही है बल्कि गर्मी और उमस में बॉडी हाइड्रेट भी रहती है। ऐसे में अगर हम कहें कि कुछ लोगों के लिए यह सिर्फ फायदेमंद ही नहीं बल्कि नुकसानदायक (Side Effects of Chhachh) भी हो सकती है तो आपको कैसा लगेगा? आइए जानें


Side Effects of Buttermilk: कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स के अलावा छाछ में कैल्शियम, पोटेशियम और फास्फोरस का खजाना होता है। लैक्टिक एसिड और गुड बैक्टीरिया से रिच होने के कारण भी यह आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मामलों में इसका सेवन करने से फायदा नहीं, बल्कि नुकसान हाथ लगता है! जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को इसे पीने से परहेज करना चाहिए। आइए जानते हैं।

जोड़ों में दर्द

अगर आपको भी अक्सर जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है, तो छाछ का सेवन करने से परहेज करना ही बेहतर है। बता दें कि गठिया की बीमारी से लेकर जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द की समस्या से जूझ रहे लोगों को छाछ पानी भारी पड़ सकता है, क्योंकि इससे जोड़ों का दर्द या अकड़न और भी ज्यादा बढ़ सकती है

सर्दी-खांसी और बुखार

तासीर में ठंडा होने के कारण छाछ का सेवन सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या में भी नहीं करना चाहिए। इसके अलावा गले में खराश की परेशानी में भी छाछ पीने से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह तकलीफ को और ज्यादा बढ़ा सकती है

ड्राई स्किन या रूखी त्वचा से परेशान लोगों को भी ज्यादा छाछ नहीं पीनी चाहिए, क्योंकि इसमें मौजूद एसिड्स त्वचा पर खुजली, जलन या अन्य समस्याओं की वजह बन सकते हैं। इसके अलावा डैंड्रफ को रोकने के लिए भी छाछ का इस्तेमाल खूब किया जाता है, जो कि स्कैल्प की स्किन को ड्राई बनाकर बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।


हार्ट के मरीज

दिल से जुड़ी बीमारियों से ग्रसित लोगों के लिए भी छाछ का सेवन अच्छा नहीं माना गया है। जानकारी के लिए बता दें कि इसमें सैचुरेटेड फैट ज्यादा होता है, जो कि कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बिगाड़ने का काम कर सकता है। ऐसे में, अगर आपको पहले से बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, तो इसके सेवन से बचें

Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

No comments