Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सीनियर कमांडर की मौत से क्रोधित हिज्बुल्ला ने इजरायल पर 200 रॉकेट गिराए, कई धुएं के गुब्बार दिखाई दिए।

  सीनियर  कमांडर  की  मौत  से  क्रोधित  हिज्बुल्ला  ने    इजरायल  पर  200  रॉकेट  गिराए,  कई  धुएं  के  गुब्बार    दिखाई  दिए। Israel  समाचा...

 सीनियर कमांडर की मौत से क्रोधित हिज्बुल्ला ने   इजरायल पर 200 रॉकेट गिराए, कई धुएं के गुब्बार   दिखाई दिए।



Israel समाचार: लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला ने   इजरायल में एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के विरोध में 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। गुरुवार को ईरान समर्थित आतंकवादी समूह ने लेबनान-इजरायल सीमा पर महीनों से चल रहे संघर्ष में सबसे बड़ा    हमला किया। इस क्षेत्र में हाल के कुछ हफ्तों में तनाव चरम था।

इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार,

 हिज़्बुल्लाह के रॉकेटों और ड्रोनों की बमबारी के बाद इजरायल के उत्तरी हिस्से के गलील और कब्जे वाले गोलान हाइट्स में कम से कम 10 स्थानों पर आग की लपटें भड़क रही हैं और आसमान धुएं के गुब्बार से भर गया है।

, लेबनान के हिजबुल्लाह का कहना है 

कि उसने बुधवार को एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर की हत्या के जवाब में इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए 200 से अधिक रॉकेट दागे हैं। इस पर इजरायली सेना ने कहा कि लेबनान से कई रॉकेट और ड्रोन दागे गए थे, लेकिन उनमें से कई को बीच में ही नष्ट कर दिया गया। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले में हताहत हुए लोगों की तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है।


IDF ने कहा कि कब्जे वाली सीरियाई गोलन पहाड़ियों की ओर लगभग 200 रॉकेट दागे गए हैं तथा इजराइली क्षेत्र में 20 से अधिक ड्रोन भी दागे गए, लेकिन उसने उनमें से कुछ को हवा में ही नष्ट कर दिया गया। इजरायली दैनिक मारिव की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली सरकार के न्यायिक सलाहकार ने नेतन्याहू से नेगेव में एसडी टेइमन हिरासत केंद्र को बंद करने का अनुरोध किया है, जहां गाजा कैदियों को रखा जा रहा है।

हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायल ने भी पलटवार करते हुए दक्षिणी लेबनान के कई शहरों पर हमला किया है। इजरायली सेना ने कहा कि उसने दक्षिणी सीमावर्ती शहरों रामयेह और हौला में हिजबुल्लाह के “सैन्य ढांचों” पर हमला किया। उध, लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने बताया कि हौला में इजराइली ड्रोन हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। इजराइली जेट विमानों ने भी लेबनान की राजधानी और देश के अन्य क्षेत्रों में उड़ान भरी।

इजरायल ने बुधवार को स्वीकार किया था कि उसने एक दिन पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के तीन क्षेत्रीय डिवीजनों में से एक का नेतृत्व करने वाले मोहम्मद नामेह नासिर को मार गिराया था। इसके कुछ घंटों बाद, हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल और कब्जे वाली सीरियाई गोलन पहाड़ियों पर भारी आयुधों के साथ दर्जनों कत्युशा और फलक रॉकेट दागे। उसने बृहस्पतिवार को और अधिक रॉकेट दागे तथा कहा कि उसने इजरायली सुरक्षा बलों के कई ठिकानों पर विस्फोटक ड्रोन भी भेजे हैं।

इस बीच, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक सूत्र ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि नेतन्याहू आज शाम अपने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाएंगे जिसमें युद्धविराम के बारे में हमास के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी

अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।




No comments