Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

10 साल की बच्ची को नशीला पदार्थ देकर कई लोगों ने रेप किया, जिससे बच्ची गर्भवती हो गई; सब दोषी गिरफ्तार

  10  साल  की  बच्ची  को  नशीला  पदार्थ  देकर  कई  लोगों  ने.   रेप  किया,  जिससे  बच्ची  गर्भवती  हो  गई;   सब  दोषी   गिरफ्तार  Telangana ...

 10 साल की बच्ची को नशीला पदार्थ देकर कई लोगों ने.  रेप किया, जिससे बच्ची गर्भवती हो गई; सब दोषी   गिरफ्तार 




Telangana News: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मासूम बच्ची को कई लोगों ने हवस का शिकार बना लिया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई है। आरोपियों की संख्या करीब 10 बताई जा रही है। आरोप हैं कि वारदात से पहले आरोपियों ने नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाया था। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता को 25 जून को शहर के कच्चिगुड़ा इलाके से किडनैप किया गया था। इस काम में नरेश और विजय कुमार शामिल थे। खबर है कि दोनों ने एक अन्य दोस्त की मदद से नाबालिग से दोस्ती की थी। इसके अलावा दोनों ने अन्य आरोपियों को भी शामिल किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता को कई बार बुरी तरह पीटा भी गया है और नशीला पेय पीने के लिए मजबूर किया गया था।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कनहा है कि वारदात के बाद पीड़िता गर्भवती हो गई है। फिलहाल, पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई जारी है। आरोपियों को मोबाइल फोन, सिम कार्ड, स्कूटर और मोटरसाइकिल समेत कई वाहन भी जब्त कर लिए हैं। सभी आरोपियों को 29 जून को गिरफ्तार किया गया था। खास बात है कि सभी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद हिरासत में भेजा गया है।

इन लोगों को किया गिरफ्तार

खबर है कि पुलिस ने 26 साल के कार ड्राइवर चक्कोलू नरेश, एसीपीसी कर्मचारी 23 साल के श्रीपंग विजय कुमार, 23 साल के मजदूर वागमारे बालाजी, 22 साल के गुड्डंती कृष्णा, टिफिन सेंटर में काम करने वाले 26 साल के थोंते किरण कुमार, 23 साल के डिलिवरी बॉय बोल्लेपोगु अजय, 24 साल के पानी सप्लायर जेम्स जेवियर, 25 साल का मजदूर वागमारे दीपक, 25 साल के सबावथ हात्य नाइक, 30 साल के इंजापुरी मधु को गिरफ्तार किया है।

अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।


No comments