Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

Rajasthan: BJP कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पर बिफरे शिवराज, बोले- ये झूठ बोलने की मशीन; राहुल पर भी हमलावर

 Rajasthan: BJP कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पर बिफरे शिवराज, बोले- ये झूठ बोलने की मशीन; राहुल पर भी हमलावर Rajasthan: बीजेपी कार्यसमिति...

 Rajasthan: BJP कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस पर बिफरे शिवराज, बोले- ये झूठ बोलने की मशीन; राहुल पर भी हमलावर


Rajasthan: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक शनिवार को जयपुर में संपन्न हुई। इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और 8 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
राजधानी जयपुर में शनिवार आयोजित बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनावों में विदेशी ताकतों की दखल रही। यह सच है कि हमारे विरोधियों में विदेशी ताकतें भी शामिल हैं। जो चाहते हैं कि किसी भी तरह से देश में बीजेपी की सरकार न रहे।



उन्होंने कहा कि राजस्थान भी बदल रहा है लेकिन ये बात कांग्रेस को रास नहीं आ रही है अभी 99 की फेर की बात कई मित्रों ने की है मैं उसे दोहराना नहीं चाहता लेकिन राहुल बाबा आपको चिंदी मिल गई तो आप बजाज बन गए। 
कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन हो गई-शिवराज
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन हो गई है। उन्होंने कहा- राहुल पार्लियामेंट में क्या बोलते हैं हिन्दू हिंसक है! ए... बालक बुद्धि हिन्दुत्व को आप क्या जानों! एकम सद्विप्रा बहुधा वदन्ति हिन्दुत्व है। सत्य एक है विद्वान उसे अलग-अलग तरीके से कहते हैं। आत्मवत सर्वभूतेषु हिन्दुत्व है। जियो और जीने दो हिन्दुत्व है। 

अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्!!

उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् !! 

शिवराज ने कहा कि यह मेरा है, ये तेरा है ये सोच छोटे दिल वालों की होती है जो विशाल हृदय के होते हैं वो कहते हैं सारी दुनिया ही एक परिवार है। ये हिन्दुत्व है। 

No comments