Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

नाबालिग किशोरी से गैंगरेप के मामले में तूफानी कार्यवाही

  ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश थाना पट्टी प्रतापगढ़ पर दि0-22.07.2024 को एक युवती द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि दि0-19.07.2024 को...

 ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश


थाना पट्टी प्रतापगढ़ पर दि0-22.07.2024 को एक युवती द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि दि0-19.07.2024 को कस्बा उडैयाडीह में मोबाइल रिपेयरिंग कराने के लिये एक दुकान पर गई थी कि रास्ते में उसके परिचित एक दोस्त द्वारा घर छोड़ने के बहाने मोटर साइकिल पर बैठाकर कई जगह घुमाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्कर्म कारित करना बताया गया था । इस प्रकरण में पीड़िता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पट्टी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था ।  घटना में शामिल नामजद  वांछित अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी।


इसी क्रम में दिनांक 23.07.204 को समय 22.58 बजे धारा 70(1), 351(3) बी0एन0एस0 व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वसीम पुत्र निगार निवासी ग्राम वेलसण्डी थाना पट्टी, प्रतापगढ़ व मकबूल अली पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम वेलसण्डी थाना पट्टी, प्रतापगढ़ कालीन नहर पुलिया के पास है, SHO पट्टी मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह के पहुचने के उपरान्त उपरोक्त अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में वसीम उपरोक्त के बाएं पैर में गोली लग गयी व मकबूल अली उपरोक्त के दाए पैर में गोली लग गयी।  जिनकों चिकित्सकीय ईलाज के लिये सीएचसी पट्टी तत्पश्चात बाद रेफर जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रवाना किया गया।

जिला संवाददाता मयंक शेखर मिश्रा✍️

अखंड भारत दर्पण न्यूज़ प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश✍️

No comments